Buxar News: प्रखंड व अंचल के वाहन चालकों मानदेय को लेकर डीएम को सौंपा मांग पत्र

प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कार्यरत वाहन चालकों के द्वारा संविद पर समायोजन या सम्मानजनक मानदेय भुगतान करने की मांग को लेकर डीएम को मांग पत्र दिया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | September 14, 2025 9:39 PM

बक्सर

. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कार्यरत वाहन चालकों के द्वारा संविद पर समायोजन या सम्मानजनक मानदेय भुगतान करने की मांग को लेकर डीएम को मांग पत्र दिया. वाहन चालकों का कहना है कि हमलोग विगत कई वर्षों से वाहन चालक के रूप में कार्य करते आ रहे हैं.प्रतिदिन के हिसाब से मात्र 536 रुपये पारिश्रमिक मिल यहा है.इतने कम पारिश्रमिक से स्वजन का भरण-पोषण, बच्चों को पढ़ाई एवं अन्य जिम्मेदारी का निर्वाहन करने में काफी परेशानी हो रही है.इसलिए हमलोगों ने संविद पर समायेजन या उचित पारिश्रमिक का भुगतान कराने का मांग की है.इस दौरान दिनेश कुमार सिंह, गणेश कुमार यादव, समीर कुमार, धमेन्द्र कुमार कसेरा, कृष्ण मुरारी सिंह, चंद्र प्रकाश राम, टिकु कुमार, मो० शहाबुद्दीन, संजय यादव, अखिलेश कुमार सिंह, हरिशकर सिंह, नसीब अंसारी, दिनेश सिंह, गोबिन्द प्रसाद, शशिकान्त सिंह, संतोष कुमार, सतेन्द्र सिंह, अनिल कुमार मेहरा ने सामूहिक रूप से मांग पत्र दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है