Buxar News: दो दिन बाद बरामद हुआ कंचन नदी से बच्चे का शव

स्थानीय बाजार स्थित कंचन नदी के धोबी घाट पर जिउतिया के दिन डूबे बच्चे का शव मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम ने जटुली डेरा के पास से नदी से बरामद कर लिया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | September 16, 2025 5:38 PM

धनसोई. स्थानीय बाजार स्थित कंचन नदी के धोबी घाट पर जिउतिया के दिन डूबे बच्चे का शव मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम ने जटुली डेरा के पास से नदी से बरामद कर लिया. सिट्टू कुमार का शव एक झाड़ी में फंसा मिला. जिसे बाहर निकाल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव बरामद होने के बाद बुद्धदेव गुप्ता के घर लोगों की भीड़ जुट गयी. थानाध्यक्ष राहुल कुमार दुबे ने बताया कि शव बरामद होने के बाद उसे कानूनी कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है