Buxar News: पहली बार ईंटवा गांव में जाने के लिए बना पुल

प्रखंड के नागपुर पंचायत के अंतर्गत ईंटवा गांव में जाने के लिए मुखिया शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुल का निर्माण शुरू कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2025 9:55 PM

राजपुर

. प्रखंड के नागपुर पंचायत के अंतर्गत ईंटवा गांव में जाने के लिए मुखिया शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुल का निर्माण शुरू कर दिया गया है. जिससे गांव के ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है. गांव के ग्रामीण अटल बिहारी सिंह, जितेंद्र राम, अनिल राम, मुन्ना राम, प्रभु राम, मंगल राम सहित अन्य लोगों ने बताया कि आजादी के दशकों बाद भी इस गांव में जाने के लिए रास्ता नहीं था. गांव में प्रवेश करने के लिए कुछ दूर से होकर यहां जाना होता था. महादलित बस्ती में रहने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. इस गांव के किनारे से होकर एक छोटा सा नाला बहता है जो बरसात के दिन में काफी भयावह हो जाता है. ऐसी स्थिति में बीमार होने पर भी अस्पताल पहुंचना मुश्किल था. ईसापुर खीरी मुख्य मार्ग से सटे काली मंदिर के समीप बने पुल से अब गांव के ग्रामीणों का आवागमन सुलभ हो जायेगा. साथ ही जिला मुख्यालय व अन्य जगहों पर जाने के लिए भी लोग आसानी से सफर करेंगे. पिछले कई वर्ष पूर्व इस नाले पर बना पुल भी जर्जर हो गया था. ग्रामीणों की मांग पर पथ निर्माण विभाग के तरफ से इस पुलिया का निर्माण कराया गया था. जिसके बगल में ही इस पुल का भी निर्माण किया गया है. विदित हो की यह गांव राजपुर विधानसभा के पहले विधायक रहे चतुरी राम का भी पैतृक आवास यहीं पर है. फिर भी कई आवश्यक बुनियादी सुविधाओं का अभाव रहा है. इसके अलावा इस पंचायत के अंतर्गत हंकारपुर गांव स्थित स्कूल के खेल मैदान की चाहरदीवारी एवं अन्य जगहों पर जाने वाली सड़कों का भी पक्कीकरण किया गया है.मुखिया शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वर्षों से उपेक्षित लोगों की मांग रही है. जिस काम को पूरा किया गया है.शीघ्र ही अन्य जगहों पर अधूरे कार्य को पूरा कराया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है