Buxar News: नाली-गली के निर्माण में ठेकेदार की गोलीबारी से दहला अहिरौली

नाली-गली योजना के तहत कराए जाए रहे कार्य को लेकर सोमवार को कथित ठेकेदार व ग्रामीणों के बीच बढ़े विवाद के बाद गोलीबारी होने लगी.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | September 15, 2025 8:55 PM

बक्सर .

नाली-गली योजना के तहत कराए जाए रहे कार्य को लेकर सोमवार को कथित ठेकेदार व ग्रामीणों के बीच बढ़े विवाद के बाद गोलीबारी होने लगी. जिससे भगदड़ मचने के कारण अफरा-तफरी मच गया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों से पूछताछ कर घटना से अवगत हुई. मौके से एक कारतूस व बिना नंबर प्लेट की एक बुलेट बाइक बरामद की गई है. यह वारदात सोमवार औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत बक्सर नगर परिषद क्षेत्र के अहिरौली स्थित वार्ड संख्या-38 की है. इस मामले में अहिरौली निवासी हरेन्द्र यादव की शिकायत पर पांच अज्ञात व्यक्तियों के अलावा टाउन थाना क्षेत्र के बुधनपुरवा मुहल्ला निवासी सोनू यादव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. जानकारी के बाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव पांडेय एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार सदलबल मौके पर पहुंचे तथा पक्षकारों से बातचीत कर उनके द्वारा घटना की जानकारी ली गई. इस घटना में एक महिला घायल है. जिसका नाम कमला देवी है. सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय ने बताया कि मुहल्ले में सरकारी योजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा है. इसके तहत नाली का निर्माण करा दिया गया है. जबकि गली का पक्कीकरण कार्य बाकी है. गली के पक्कीकरण को पहुंचे ठेकेदार को बताया गया कि हरेन्द्र यादव व उनके पट्टिदार के बीच जमीन को लेकर विवाद है. सो जमीन की मापी के बाद गली का निर्मण कार्य होगा. इसी बात से ठेकेदार आक्रोशित हो गया और उनके साथ मारपीट के साथ ही फायर करने लगा. हालांकि गोली किसी को नहीं लगी है. ग्रामीणों की माने तो ठेकेदार सोनू यादव पांच-छह सहयोगियों के साथ पहुंचे और विवादित जमीन में पक्कीकरण कराने को लेकर जबरदस्ती करने लगे. जब उन्हें जमीन का विवाद निष्पादन तक निर्माण कार्य रोकने को कहा गया तो वे खफा हो गए और मारपीट करने लगे. जिसका विरोध किया गया तो हथियार निकालकर ताबड़तोड़ फायर कर दिए और मौके पर अपनी बुलेट बाइक छोड़कर शार्गिदों संग फरार हो गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है