कई राज्यों में फैला साइबर फ्रॉड का नेटवर्क बक्सर में हुआ बेनकाब, पुलिस ने 19 अपराधी दबोचे
Buxar, Bihar Crime News: बक्सर में पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. पीपी रोड के किराए के घर से 19 युवक गिरफ्तार किए गए, जिनके पास से 64 मोबाइल और 5 लैपटॉप मिले. गिरोह कई महीनों से ऑनलाइन फ्रॉड कर रहा था. पुलिस पूछताछ में नेटवर्क की जड़ खोज रही है.
मनीष कुमार मिश्रा/बक्सर/बिहार: बक्सर शहर में साइबर फ्रॉड करने वाले एक बड़े नेटवर्क पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार को आदर्श नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पीपी रोड के ICICI बैंक के पीछे एक घर में कई युवक किराये के घर से ऑनलाइन ठगी का काम कर रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां छापेमारी की और 19 संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
64 मोबाइल–5 लैपटॉप हुए बरामद
पुलिस ने मौके पर से 64 मोबाइल फोन और 5 लैपटॉप बरामद किए. शुरुआती जांच में पता चला कि इन गैजेट्स का इस्तेमाल साइबर ठगी, कॉलिंग फ्रॉड और ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए किया जाता था. गिरफ्तार किए गए युवक छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
किराए के घर से चल रहा था साइबर फ्रॉड
पुलिस के अनुसार यह गिरोह कई महीनों से बक्सर में एक किराए के मकान में रहकर लोगों को फोन और इंटरनेट के जरिए ठगी का काम कर रहा था. यह लोग फर्जी कॉल, ई-वॉलेट, ऑनलाइन सट्टेबाजी और अलग-अलग स्कीम का लालच देकर आम लोगों से पैसे निकलवाते थे. स्थानीय लोगों को भी इनके असली काम के बारे में कुछ पता नहीं था.
कई राज्यों में फैला साइबर फ्रॉड
छापेमारी के बाद नगर थाना में सदर SDPO गौरव पांडेय और साइबर DSP अविनाश कश्यप की टीम सभी आरोपितों से गहन पूछताछ कर रही है. पुलिस का मानना है कि यह कोई छोटा गिरोह नहीं, बल्कि एक इंटर-स्टेट नेटवर्क है जिसके तार कई अन्य राज्यों तक जुड़े हो सकते हैं.
Also read: RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने दिया बड़ा बयान, बोले- समझ में नहीं आ रहा NDA की सरकार कैसे बनी ?
पुलिस कर रही है पूछताछ
पुलिस लगातार पूछताछ और छापेमारी कर इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. अभी तक पुलिस की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. SDPO गौरव पांडेय ने सिर्फ इतना बताया कि 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सभी से पूछताछ चल रही है. जांच पूरी होने के बाद पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जानकारी साझा करेगी.
