Buxar News: धनसोई से 103 बोतल शराब बरामद

स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर समहुता पोखरा के एक बांसवाड़ में रखे 103 पीस देशी विदेशी शराब को बरामद किया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 12, 2025 9:52 PM

धनसोई. स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर समहुता पोखरा के एक बांसवाड़ में रखे 103 पीस देशी विदेशी शराब को बरामद किया. थानाध्यक्ष राहुल कुमार दुबे ने बताया कि सूचना मिली थी कि समहुता पोखरा के पास एक बांसवाड़ में भारी मात्रा में शराब का छिपाकर रखा गया है.सूचना के आधार पर उक्त स्थान पर सर्च किया गया, जहा से एक बांस की कोठी में बोरी में रखे हुए शराब को बरामद किया गया.उक्त शराब को थाना लाकर गिनती किया गया जिसमें ब्लू लाइम देशी शराब की टेट्रा पैक 89 पीस और विदेशी शराब एटपीएम टेट्रा की 14 पैक मिला.बरामद शराब किसका था,इसका पता लगाया जा रहा हैं.इस मामले में अज्ञात मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है