Bihar Weather: बिहार का यह जिला कश्मीर व हिमाचल में बर्फबारी से और कांपेगा, अगले 4 दिनों का मौसम जानें…

Bihar Weather Report: भागलपुर में मौसम का कहर देखने को मिल रहा है. लगातार पिछले 4 दिनों तक धूप नहीं निकली लेकिन शुक्रवार को धूप के दर्शन हुए तो लोगों को राहत मिली. पश्चिमी हवा चलने की संभावना से अभी ठंड से राहत नहीं मिलने के आसार हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 7, 2023 8:06 AM

Bihar Weather Report: बिहार के अधिकतर जिले इन दिनों कनकनी भरी ठंड की चपेट में है. भागलपुर (Bhagalpur Weather) जिले में लगातार चार दिन धूप नहीं निकलने व शीतलहर व ठंड से त्रस्त जिले के लोगों को शुक्रवार को हल्की धूप निकलने से दिन में राहत मिली. हालांकि शाम से लेकर सुबह तक शीतलहर चलने से ठंड का असर बढ़ गया है. जिले का अधिकतम तापमान 14 व न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

4 दिनों का मौसम पूर्वानुमान

बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के पीआरओ डॉ रमेश कुमार शर्मा के द्वारा जारी मौसम रिपोर्ट में बताया गया कि 7 से 11 जनवरी के बीच भागलपुर में पश्चिमी हवा चलने की संभावना है, हवा की औसत गति 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. अभी बारिश की संभावना नहीं है. हवा के तेज रहने के कारण ठंड बनी रहेगी, आसमान में निचले स्तर के बादल रहेंगे, कोहरा रहने की संभावना है. दोपहर में धूप निकलने की संभावना है. आज से अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि की संभावना है.

हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी से ठंड बढ़ेगी

भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी सेटेलाइट इमेज से स्पष्ट हो रहा है कि शुक्रवार व शनिवार को नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी व उत्तरी भारत में प्रवेश करेगा. बादलों व ठंडी हवाओं के असर से जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत पूरे हिमालय क्षेत्र में जमकर बर्फबारी होगी. इस कारण यूपी व बिहार समेत देश के मैदानी इलाके में ठंड का असर और भी बढ़ेगा.


जिले में प्रदूषण का असर बढ़ा

हवा में नमी की मात्रा 100 प्रतिशत होने से बीते दो दिनों से जिले में प्रदूषण का असर कुछ कम हुआ था. हालांकि शुक्रवार को जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स अधिकतम 413 रिकॉर्ड किया गया. प्रदूषण स्तर का सूचकांक बहुत खराब स्थिति में है.

बिहार में कोल्ड डे की स्थिति

बता दें कि बिहार में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. लगातार घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. लोग अपने घरों में दुबके मिल रहे हैं. वहीं कई जगहों पर धूप के भी दर्शन नहीं हैं. लोग सड़कों पर अलाव तापते किसी तरह अपनी जान बचा रहे हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version