‍Bihar: लखीसराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नक्सली बबलू यादव को किया गिरफ्तार, जाने अपडेट

एसएसबी व जिला पुलिस बल के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की देर रात चानन थाना क्षेत्र से एक नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. जानकारी के अनुसार चानन थाना क्षेत्र के महुलिया गांव से रामजी यादव एवं उनके पुत्र को नक्सलियों के द्वारा विगत 25 जनवरी 2022 की रात को अपहरण कर लिया गया था

By Prabhat Khabar Print Desk | September 11, 2022 12:02 AM

एसएसबी व जिला पुलिस बल के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की देर रात चानन थाना क्षेत्र से एक नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. हालांकि इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बताने से इंकार करते रहे. जबकि एसपी पंकज कुमार ने बताया कि चानन से एक नक्सली बबलू यादव पिता नागो यादव को गिरफ्तार किया गया है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि इस बारे में अभी विशेष जानकारी नहीं मिली है.

कई कांड में शामिल है बबलू यादव

मिली जानकारी के अनुसार चानन थाना कांड संख्या 13/2022 में चानन थाना क्षेत्र के महुलिया गांव से रामजी यादव एवं उनके पुत्र को नक्सलियों के द्वारा विगत 25 जनवरी 2022 की रात को अपहरण कर लिया गया था. जिसमें पिता को नक्सलियों ने छोड़ दिया था तथा पुत्र को अपने साथ जंगल में ले जाया गया था. जहां से दो दिन बाद उसे छोड़ा गया था. उक्त मामले में बबलू यादव के शामिल होने का आरोप है. हालांकि उसपर कवैया थाना क्षेत्र के बाजार समिति के समीप निवासी पप्पू साव के पुत्र की हत्या कर श्रृंगीऋषि धाम के पास फेंके जाने के मामले में भी शामिल रहने का बबलू यादव पर आरोप है. बताया जा रहा है कि बबलू यादव टाउन थाना क्षेत्र के मोरमा पंचायत के पतनेर गांव का निवासी है जो अपने ननिहाल चानन थाना क्षेत्र के महुलिया में बस गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version