शुभमन गिल को आखिर हुआ क्या था, गर्दन की चोट पर खुद किया बड़ा खुलासा

Shubman Gill Injury: फरवरी 2025 से लगातार क्रिकेट खेल रहे शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में चोटिल हुए और फिर टी20 सीरीज में मैदान पर वापसी की. मैच के दौरान उनकी गर्दन में ऐंठन हुआ था, जिसकी वजह से वह वनडे सीरीज से भी चूक गए थे. अब वापसी के बाद गिल ने खुलासा किा है कि आखिरकार उनको किसी प्रकार की चोट लगी थी और अब वह कैसा महसूस कर रहे हैं.

By AmleshNandan Sinha | December 9, 2025 10:45 PM

Shubman Gill Injury: कटक के बाराबती स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती टी20 मैच से पहले, भारत के उप-कप्तान शुभमन गिल ने अपनी गर्दन की चोट के बारे में पहली बार बात की. कोलकाता टेस्ट में इसी टीम के खिलाफ चोट लगने के बाद, गिल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में सिर्फ तीन गेंदें खेलीं और साइमन हार्मर की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने के बाद अपनी गर्दन के पिछले हिस्से को पकड़कर बैठ गए. ऐसा लगा कि वह काफी दर्द में हैं. इसके बाद फिजियो ने उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाना पड़ा और टेस्ट कप्तान टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर हो गए. अब गिल की टी20 सीरीज में वापसी हुई है. Shubman Gill big revelation about his neck injury

अब पूरी तरह फिट हैं शुभमन गिल

शुभमन गिल को उस चोट के बाद अस्पताल ले जाया गया और उसके बाद उन्हें बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब के लिए रखा गया. मेडिकल स्टाफ से जरूरी अनुमति मिलने के बाद उन्हें टी20 सीरीज के लिए हरी झंडी मिल गई. गिल ने ब्रॉडकास्टर मुरली कार्तिक से बातचीत के दौरान कहा, ‘शरीर बिल्कुल ठीक है. सीओई में थोड़ा समय बिताया और शारीरिक और मानसिक रूप से बिल्कुल ठीक हूं, तैयार महसूस कर रहा हूं.’ गिल भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टी20 आई में प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए और अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की. उन्होंने एक बेहतरीन चौका लगाया और अगली ही गेंद पर आउट हो गए.

फरवरी से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं गिल

चोट के बारे में बात करते हुए गिल ने आगे कहा, ‘मेरी गर्दन में एक तरह का डिस्क उभार था, जो नसों पर असर डाल रहा था. जब मैं वहां गया, तो सुबह खेल शुरू होने से पहले मुझे थोड़ी ऐंठन हुई और जब मैंने मैच खेला, तो मुझे लगता है कि मेरी गर्दन में खिंचाव आ गया. इससे नसों पर असर पड़ा और मुझे कुछ दिनों के लिए अस्पताल जाना पड़ा, लेकिन उसके बाद मैं अच्छी तरह से ठीक हो गया.’ गिल फरवरी 2025 से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल), इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट, एशिया कप, वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों सहित गिल ने भारत के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लिया है.

भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रनों से हराया

गिल की नाकामी के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी एक खराब शॉट खेला और जल्द ही अपना विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गए. चोट की वजह से लंबे समय बाद वापसी करने वाले हार्दिक पांड्या ने कमाल की पारी खेली और संकट में फंसे टीम इंडिया का उबारा. हार्दिक ने काफी तेजी से रन बनाए और टीम के स्कोर को 175 तक पहुंचाया. उन्होंने 28 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन बनाए. बाद में गेंदबाजों के कमाल से भारत ने 12.3 ओवर में 101 रनों से यह मुकाबला जीत लिया, जहां साउथ अफ्रका 74 के स्कोर पर ढेर हो गया.

ये भी पढ़ें…

जसप्रीत बुमराह ने लगाई विकेटों की सेंचुरी, कटक में भारत ने साउथ अफ्रीका को रौंदा

Watch VIDEO: मारा ऐसा छक्का कि स्टेडियम के बाहर चली गई गेंद, कटक में तिलक का कड़क शॉट