Watch VIDEO: मारा ऐसा छक्का कि स्टेडियम के बाहर चली गई गेंद, कटक में तिलक का कड़क शॉट

Tilak Varma Six: मंगलवार को कटक में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा ने एक कमाल का शॉट लगाया. तिलक ने एक ऐसा छक्का मारा कि गेंद स्टेडियम के बाहर चली गई. बाद में दूसरी गेंद मंगानी पड़ी. इस छक्के का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By AmleshNandan Sinha | December 9, 2025 9:06 PM

Tilak Varma Six: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में एक ऐसा शॉट लगाया कि गेंद स्टेडियम के बाहर चली गई. अंपायर को आगे के खेल के लिए दूसरी गेंद मंगानी पड़ी. तिलक ने यह कारनामा पारी के दसवें ओवर में किया. 10वां ओवर डालने एनरिक नार्ट्जे आए थे और उन्होंने पहली ही गेंद पर 149 KMPH से ज्यादा की रफ्तार से डाली. उस गेंद पर कोई रन नहीं बना और दूसरी गेंद पर भी तिलक रन बनाने में नाकाम रहे. इसके बाद उन्होंने एक अच्छी गेंद को स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया. छक्के की दूरी 89 मीटर थी. Watch VIDEO Tilak Varma hitting a six and ball flying out of stadium

शुभमन, अभिषेक और सूर्या हुए फ्लॉप

तिलक वर्मा के उस बड़े छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. लोग तिलक के हाथों की ताकत की जमकर तारीफ कर रहे हैं. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल चोट के वापसी पर कुछ खास प्रभाव नहीं डाल पाए और केवल एक चौका लगाकर आउट हो गए. यह सब पहले ही ओवर में हुआ. उसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव भी कुछ नहीं कर पाए. सूर्या ने एक खराब शॉट खेला और अपना विकेट आसानी से गंवा दिया. सूर्या 11 गेंद पर 12 रन ही बना सके.

विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से बड़ी और तेज पारी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन वह भी 17 रन ही बना सके. पावर प्ले में भारत ने दो विकेट गंवाए और सातवें ओवर में टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन में थे. 100 के स्कोर पर आधी टीम आउट हो चुकी थी. छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए हार्दिक पांड्या ने कुछ कमाल के शॉट दिखाए और टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. उन्होंने अक्षर पटेल के साथ 14 गेंद पर 26 रनों की साझेदारी की और अक्षर के आउट होने के बाद शिवम दुबे के साथ 19 गेंद पर 33 रनों की साझेदारी की.

हार्दिक का पचासा, भारत ने बनाए 175 रन

हार्दिक ने एक छोर से काफी तेजी से रन बनाए और उन्हें केवल दूसरे छोर से एक साथी का इंतजार था जो उसके साथ खड़ा रहे. लंबे समय बाद इस मैच में वापसी करने वाले हार्दिक ने अपना अर्धशतक पूरा किया और हार्दिक ने टी20 में छक्कों का शतक भी पूरा किया. हार्दिक की बड़ी पारी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 176 रनों का लक्ष्य दिया. अब गेंदबाजों को उम्मीदों पर खरा उतरना होगा और साउथ अफ्रीका को छोटे स्कोर पर रोकना होगा.

ये भी पढ़ें…

गर्लफ्रेंड की गलत एंगल से खिंची फोटो तो आगबबूला हुए हार्दिक पांड्या, सोशल मीडिया पर लगाई क्लास

ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाला खिलाड़ी बन गया अनकैप्ड इंडियन, IPL नीलामी से पहले इतनी बड़ी चूक