Chanakya Niti: कब रिश्तों को बचाना चाहिए और कब उन्हें छोड़ देना चाहिए? चाणक्य की सीख आसान बनाएगी आपकी जिंदगी

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसे रिश्तों का जिक्र किया है जिन्हें आपको जीवन में हर कीमत पर बचाने की कोशिश करनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कुछ ऐसे रिश्तों के बारे में भी बताया है जिनसे आपको जितनी जल्दी हो सके बाहर निकल जाना चाहिए. आज हम आपको इन दोनों ही तरह के रिश्तों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.

By Saurabh Poddar | December 9, 2025 9:23 PM

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को अपने समय के सबसे ज्ञानी और बुद्धिमान व्यक्ति के तौर पर भी जाना जाता है. अपने जीवनकाल के दौरान मानवजाति की भलाई के लिए उन्होंने जो भी बातें कहीं थीं वे आज भी हमें सही रास्ता दिखाने का काम करते हैं. आचार्य चाणक्य द्वारा कही गयी इन बातों को आज के समय में हम चाणक्य नीति के नाम से भी जानते हैं. कहा जाता है अगर किसी भी इंसान को एक सुखद और समृद्ध जीवन में तलाश है तो इसे आचार्य चाणक्य द्वारा बताई गयी इन बातों का पालन जरूर करना चाहिए. अपनी नीतियों में आचार्य चाणक्य रिश्तों को लेकर भी कुछ खास बातें कहीं है. आचार्य चाणक्य ने बताया है कि किस समय आपको किसी भी रिश्ते को बचाना चाहिए और कब आपको किसी रिश्ते को जाने देना चाहिए. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि रिश्ते सिर्फ सामजिक संबंध नहीं होते हैं बल्कि हमारे जीवन में खुशी, सफलता और मानसिक शांति से जुड़े हुए होते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे हालातों के बारे में बताने जा रहे हैं जब आपको किसी रिश्ते को बचाने की कोशिश करनी चाहिए और जब आपको किसी भी रिश्ते को जाने देना चाहिए.

रिश्तों को कब करनी चाहिए बचाने की कोशिश?

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर कोई भी रिश्ता आपके जीवन में खुशी, सम्मान और सहयोग लेकर आता है तो आपको उस रिश्ते को जरूर बचाने की कोशिश करनी चाहिए या फिर बचाना चाहिए. इस तरह के जो रिश्ते होते हैं वे हमें जीवन में आगे बढ़ने और सीखने में काफी मदद करते हैं. वे कहते हैं कि प्यार, भरोसा और समझदारी वाले जो रिश्ते होते हैं वे हमेशा ही मजबूत रहते हैं और यही कारण है कि इस तरह के जो रिश्ते हैं वे हमारी जिंदगी का एक काफी पॉजिटिव हिस्सा होते हैं.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: चेहरा देखकर जान सकते हैं किसी का स्वभाव और किस्मत, आचार्य चाणक्य से सीखें इंसान पहचानने का तरीका

रिश्तों को कब नहीं करनी चाहिए बचाने की कोशिश?

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कुछ ऐसे रिश्ते होते हैं जो हमेशा नुकसान ही पहुंचाते हैं. अगर कोई रिश्ता बार-बार आपकी खुशी और मेंटल पीस को नुकसान पहुंचा रहा है तो आपको उसे जितनी जल्दी हो सके छोड़ देना चाहिए. इसके अलावा अगर किसी रिश्ते में भरोसा टूट गया हो, बार-बार आपको धोखा मिल रहा हो, आपसी समझ और सहयोग ना हो या फिर आपके समय और एनर्जी की बर्बादी हो रही हो तो आपको इनसे जितनी जल्दी हो सके बाहर निकल जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: जीवन में बढ़ेगा तनाव और बिगड़ जाएंगे रिश्ते! इन लोगों के साथ अपनी खुशियां बांटना आपके लिए ही है नुकसानदेह

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.