Kitchen Vastu Tips: किचन में की गई ये छोटी लगने वाली गलतियां लाती हैं बड़ा नुकसान, बढ़ाती हैं टेंशन और बेवजह के खर्च

Kitchen Vastu Tips: आज हम आपको किचन में की जाने वाली कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अगर आप समय रहते सुधारते नहीं है तो आपके लिए मुसीबतें खड़ी हो सकती है. जानकारों के अनुसार ये गलतियां परिवार में तनाव और बेवजह के खर्चों को बढ़ा देते हैं.

By Saurabh Poddar | December 9, 2025 11:20 PM

Kitchen Vastu Tips: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी गहरा होता है. कहा जाता है अगर किसी भी कार्य को करने से पहले या फिर करने के दौरान अगर इसमें बताये गए नियमों का पालन हो इसके जो परिणाम होते हैं वे बेहद ही सुखद और समृद्धि लाने वाले होते हैं वहीं, इन नियमों को नजरअंदाज करना जीवन में कई तरह की परेशानियां भी लेकर आता है. हमारे इसी वास्तु शास्त्र में किचन को लेकर भी कुछ खास नियम बताये गए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि हमारा किचन हमारे घर के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक है. वास्तु शास्त्र के जानकारों के अनुसार हमारे परिवार का स्वास्थ्य, एनर्जी और खुशहाली यही से जुडी हुई होती है. वे कहते हैं कि अगर इसे सही तरीके से रखा न जाए तो घर और जीवन में तनाव, बहस और बेवजह के खर्च बढ़ जाते हैं. आपके साथ ऐसा न हो इसलिए हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके जीवन पर काफी निगेटिव असर डालते हैं. तो चलिए इन गलतियों के बारे में जानते हैं विस्तार से.

गलत दिशा में गैस स्टोव रखना

वास्तु शास्त्र के जानकारों की अगर मानें तो आपको गैस स्टोव या फिर चूल्हे को हमेशा ही दक्षिण पूर्व दिशा में रखना चाहिए. इस दिशा को अग्नि कोण माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप स्टोव को उत्तर या फिर पश्चिम दिशा में रखते हैं तो इसकी वजह से आपको मानसिक तनाव और पैसों से जुड़ी दिक्कतें हो सकती है. अगर मान लीजिये किसी कारण से आप दिशा नहीं बदल पा रहे हैं तो ऐसे में आपको स्टोव के पास लाल रंग की कोई सजावट या फिर लाल रंग का छोटा सा वॉल स्टीकर लगा देना चाहिए.

Vastu Tips: बढ़ जाएंगी मुसीबतें और लगेगा पाप, इन दिनों तुलसी पर जल चढ़ाने से रुक सकती है सुख-समृद्धि

किचन को गंदा या बिखरा हुआ रखना

वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको कभी भी किचन को गंदा या फिर बिखरा हुआ नहीं रखना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे सिर्फ आपकी सेहत नहीं बिगड़ती बल्कि घर में निगेटिव एनर्जी भी काफी बढ़ जाती है. वास्तु के जानकारों के अनुसार सिंक में गंदे बर्तनों को रखना, काउंटर को गंदा रखना या फिर फर्श पर चीजों को बिखेर कर रखना परिवार में सिर्फ तनाव को नहीं बढ़ाता बल्कि चीजों के बैलेंस को भी बिगाड़ता है.

आग और पानी को साथ रखना

वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको कभी भी किचन में आग और पानी को एक साथ एक ही जगह पर नहीं रखना चाहिए. अगर गैस स्टोव के काफी ज्यादा करीब सिंक या फिर वाटर फिल्टर हो तो इससे एनर्जी आपस में टकराने लगते हैं. आपकी इस गलती की वजह से परिवार में झगड़े, मतभेद और बेवजह के खर्चे बढ़ जाते हैं. अगर किसी कारण से ये आग और पानी एक पास है तो स्टोव और सिंक के बीच एक लकड़ी या फिर बोर्ड लगाकर आपको दोनों के बीच अलगाव पैदा कर सकते हैं.

किचन स्टोरेज का बिखरा हुआ होना

वास्तु के जानकारों की मानें तो किचन में चीजों को गलत तरीके से रखना या फिर पुरानी चीजों को जमा करना काफी ज्यादा अशुभ होता है. अगर आपके किचन में टूटे हुए बर्तन, खाली डब्बे या फिर खरान हो चुकी खाने की चीजें रखी हुई है तो आगे चलकर ये निगेटिव एनर्जी और पैसों से जुड़ी दिक्कतों का कारण बन सकते हैं. इस समस्या से अगर आप बचना चाहते हैं तो आपको महीने में कम से कम एक बार अपने किचन की सफाई करनी चाहिए और बेकार पड़ी चीजों को वहां से हटा देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: इन खास दिनों में घर पर क्यों नहीं बनानी चाहिए रोटी? वजह जानकर बदल जाएगी आपकी सोच!

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.