NTPC को बादम कोल प्रोजेक्ट के लिए जमीन देने के फैसले से ग्रामीण नाराज, मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

Villagers Burnt Jharkhand CM Effigy: झारखंड सरकार की ओर से बादम कोल प्रोजेक्ट के लिए एनटीपीसी को 30 साल तक जमीन लीज पर देने के फैसले से बड़कागांव प्रखंड के लोग नाराज हैं. गुस्साये लोगों ने बादम बस स्टैंड के पास मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. सरकार से कहा कि जनता के वोट से सरकार बनती है, कोयला कंपनियों से नहीं.

Villagers Burnt Jharkhand CM Effigy: हजारीबाग जिले के बड़कागांव में बादम कोयला परियोजना के खिलाफ मंगलवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर अपने गुस्से का इजहार किया. दरअसल, झारखंड सरकार ने गैर मजरूआ खास एवं गैर मजरूआ आम जमीन को बादम एनटीपीसी कोल माइंस को आवंटित किया है. सरकार से इस फैसले से इलाके के किसान और भू-रैयत नाराज हैं. नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार की शाम मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर बादम चौक को जाम कर दिया.

एनटीपीसी को 30 साल के लिए जमीन लीज पर देने से रैयत नाराज

किसानों ने कहा कि बड़कागांव प्रखंड के गांवों में झारखंड की वर्तमान सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है. सरकार ने एनटीपीसी बादम कोयला खनन परियोजना के लिए बड़कागांव अंचल की गैर मजरूआ खास एवं गैर मजरूआ आम भूमि को 30 साल के लिए लीज पर देने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले से बादम, गोंदलपूरा, हरली राउत पारा सहित विभिन्न गांवों के लोग और भू-रैयत बेहद नाराज हैं.

बादम के बस स्टैंड पर जलाया सीएम का पुतला

जैसे ही लोगों को पता चला कि झारखंड सरकार ने बादल कोल परियोजना के लिए एनटीपीसी को जमीन का आवंटन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, उनका गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों और रैयतों ने बादम के बस स्टैंड मुख्य चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की.

एनटीपीसी, झारखंड सरकार और अदाणी के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर की नारेबाजी. फोटो : प्रभात खबर

Villagers Burnt Jharkhand CM Effigy: मनमानी बंद करे सरकार – सबूर महतो

सीएम का ​पुतला दहन करने के दौरान केंद्रीय कुशवाहा समाज के अध्यक्ष सबूर महतो ने सरकार के फैसले पर कड़ा ऐतराज किया. कहा कि सरकार मनमानी करना बंद करे. सरकार जनता के वोट से बनती है, कोयला कंपनियों से नहीं. इसलिए ऐसा कोई भी फैसला लेते समय सरकार को ग्रामीणों और रैयतों के हक में सोचना चाहिए.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लोगों की नहीं सुन रही झारखंड सरकार – विकास महतो

किसान विकास महतो ने कहा कि आज की लोगों की नहीं सुन रही. बड़कागांव पश्चिमी क्षेत्र और केरेडारी क्षेत्र पूरी तरह से कोयला कंपनियों की काल कोठरी में समा गये हैं. ​विकास महतो ने कहा कि वहां के रैयत अपना सब कुछ खोकर खानाबदोश की जिंदगी जीने को मजबूर हैं. आरोप लगाया कि सरकार सहित तमाम सिस्टम कंपनियों के हाथों बिक गये हैं. उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है.

सरकार को सबक सिखाना होगा – विकास महतो

विकास ​महतो ने कहा कि ग्रामीण एकजुट हैं. सरकार के इस फैसले को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. मरते दम तक कोयला कंपनियों के विरुद्ध चट्टान की तरह डटे रहेंगे. ग्रामीणों का मानना है कि सरकार की ओर से एनटीपीसी को जमीन लीज पर देने का फैसला उनके जल, जंगल, जमीन के अधिकारों का हनन है. कहा कि सरकार को सबक सिखयेंगे, तभी ग्रामीणों की जमीन बचेगी.

इसे भी पढ़ें

एनटीपीसी के खिलाफ 11 गांवों के अनिश्चितकालीन आंदोलन से देश को सैकड़ों करोड़ का नुकसान

एनटीपीसी कोल खनन परियोजना के विस्थापितों की समस्याओं को लेकर बैठक

सीआइएसएफ के हवाले एनटीपीसी पकरी बरवाडीह की सुरक्षा

बड़कागांव थाना के बाहर ग्रामीणों का हंगामा, मामला दर्ज करने पर शुरू किया ‘जेल भरो आंदोलन’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >