Bihar Board News: मैट्रिक के तर्ज पर कल से बिहार बोर्ड 9वीं की वार्षिक परीक्षा, परीक्षार्थियों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश

Bihar Board News: मैट्रिक (BSEB Matric Exam) के पैटर्न पर ही नौवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा (9th class Exam) 26 फरवरी से शुरू हो रही है, जो तीन मार्च तक चलेगी. बिहार बोर्ड ने परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. प्रैक्टिकल परीक्षा चार मार्च को होगी.

By Prabhat Khabar | February 25, 2021 6:39 PM

Bihar Board News: मैट्रिक (BSEB Matric Exam) के पैटर्न पर ही नौवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा (9th class Exam) 26 फरवरी से शुरू हो रही है, जो तीन मार्च तक चलेगी. बिहार बोर्ड ने परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. प्रैक्टिकल परीक्षा चार मार्च को होगी. यह परीक्षा मैट्रिक में स्टूडेंट्स के मेधा को निखारने के लिए शुरू की गयी है.

दोनों पालियों में स्टूडेंट्स को 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्नपत्र को पढ़ने व समझने के लिए मिलेगा. दृष्टिबाधित व स्वयं लिखने में असमर्थ दिव्यांग परीक्षार्थियों को लेखक रखने की अनुमति दी गयी है. इनको 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय मिलेगा. दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए विज्ञान के स्थान पर संगीत व गणित के स्थान पर गृह विज्ञान की परीक्षा होगी.

Bihar Board News: क्यों 9वीं की परीक्षा करा रहा है बोर्ड

इसी के आलोक में स्टूडेंट्स के भविष्य निर्माण की आधारशिला मजबूत करने के लिए मैट्रिक की परीक्षा के पहले विद्यालयों में कक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन बिहार बोर्ड द्वारा कराया जा रहा है. समिति द्वारा आयोजित यह परीक्षा मूल रूप से इन विद्यार्थियों के लिए एक अभ्यास के रूप में भी होगी, जिसमें अनुभव प्राप्त कर समिति की मैट्रिक की परीक्षा में वे अपनी मेधा के अनुसार उचित प्रदर्शन करने में सफल भी होंगे.

बिहार बोर्ड ने कहा है कि राज्य के लगभग 70% से अधिक स्टूडेंट्स ग्रामीण परिवेश के विद्यालय में पढ़ते हैं. इनके द्वारा पहली स्तरीय परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित की जाने वाली मैट्रिक की परीक्षा होती है. ग्रामीण परिवेश से आने वाले स्टूडेंट्स इस प्रकार की परीक्षा के स्वरूप से परिचित नहीं होते हैं. इसके कारण इनमें से कई विद्यार्थी सीधे समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा देने के क्रम में अपनी मेधा के अनुसार उचित प्रदर्शन करने में कठिनाई महसूस करते हैं.

Bihar Board 9th Exam: परीक्षा कार्यक्रम

तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली

26 फरवरी विज्ञान गणित

01 मार्च सामाजिक विज्ञान अंग्रेजी

02 मार्च मातृभाषा, द्वितीय भारतीय भाषा

03 मार्च ऐच्छिक विषय

04 मार्च ललित कला, गृह विज्ञान, नृत्य एवं संगीत की प्रैक्टिकल परीक्षा

Also Read: CSBC Bihar Police Constable Recruitment Exam: कल जारी होगा बिहार पुलिस सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें आसानी से डाउनलोड

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version