Bhagalpur news सड़क निर्माण प्लांट में काम कर रहे मजदूर रोड रोलर से कुचला, मौत

अकबरनगर थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव के पास निर्माणधीन फोरलेन सड़क निर्माण मे काम कर रहे एक मजदूर को रोड रोलर ने कुचल दिया. मजदूर का दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

By JITENDRA TOMAR | June 11, 2025 12:28 AM

अकबरनगर थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव के पास निर्माणधीन फोरलेन सड़क निर्माण मे काम कर रहे एक मजदूर को रोड रोलर ने कुचल दिया. मजदूर का दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.मृतक मजदूर का पहचान मधेपुरा जिला के लक्ष्मीपुर लालचंद निवासी बुद्धन यादव के पुत्र मिथिलेश कुमार के रूप में हुई है.घटना के बाद मुआवजा राशि की मांग को लेकर मजदूरों ने शव को कार्य स्थल पर शव को रखकर जमकर हंगामा किया. हंगामा के दौरान कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी और मजदूरों के बीच जमकर नोकझोंक हुआ. मृतक मजदूर के साथियों ने बताया कि दुर्घटना होने के बाद मजदूर घायल हुआ था.वे जिंदा थे.कंपनी ने उसे अस्पताल ले जाने के वाहन का सुविधा उपलब्ध नहीं कराया. न जिसके कारण घायल अवस्था में मजदूर का तड़प तड़प कर घटनास्थल पर ही मौत हो गया.इस मामले मे कंपनी के कर्मचारियों ने काफी लापरवाही किया. बताया कि अगर समय पर घायल मजदूर को अस्पताल ले जाता तो जान बच सकता था. मजदूरों ने घटनास्थल पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और सड़क निर्माण का कार्य ठप कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही अकबरनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. पुलिस ने हंगामा कर रहे मजदूरों को समझा बूझकर मामला शांत कराया.मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने पर काफी संख्या में मजदूर पोस्टमार्टम हाउस भी पहुंच गया.पोस्टमार्टम हाउस मे भी कंपनी के कर्मचारियों के साथ जमकर तीखी नोंकझोर किया.परिजनों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया. कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद मजदूर का मौत घटनास्थल पर ही हो गया था कोई लापरवाही नहीं की गई है.

घायल मजदूर को अस्पताल ले जाने के बदले पुलिस ने गया थाना

परिजन का कहना है कि घटना के बाद मजदूर घायल हुआ था. कंपनी ने घटना के बाद मौके पर पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने घायल मजदूर को अस्पताल के बदले थाना लेकर जाने का आरोप लगाया गया है. जिसके कारण उसकी मौत हो गया.परिजनों ने दोषी पर कार्यवाही करने की मांग और दस लाख मुआवजा राशि देने का मांग किया है. कर रहे हैं. कंपनी ने बताया कि मजदूर का मौत घटना स्थल पर ही हो गया था. बेवजह मजदूर आरोप लगा रहे हैं. पुलिस ने मृत अवस्था में मजदूर को पोस्टमार्टम के लिए ले गया था. कंपनी के उच्च स्तरीय अधिकारी से बातचीत हुआ है. मुआवजा राशि जल दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है