bhagalpur news. लाखों खर्च, फिर भी बेकार पड़े ट्रीटमेंट प्लांट, पेयजल योजना पर सवाल

नयागांव पंचायत में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगाए गए क्वालिटी ट्रीटमेंट प्लांट अब तक उपयोग में नहीं आने का मामला सामने आया है

By ATUL KUMAR | December 28, 2025 1:16 AM

नयागांव पंचायत में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगाए गए क्वालिटी ट्रीटमेंट प्लांट अब तक उपयोग में नहीं आने का मामला सामने आया है. पंचायत में कुल 14 वार्ड हैं, जिनमें से 11 वार्डों में लाखों रुपये की लागत से क्वालिटी ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए गए हैं, लेकिन आज तक इन संयंत्रों से लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पाया है. इससे सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और विभागीय कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. इस मुद्दे को पंचायत के मुखिया संजीव कुमार ने प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक में प्रमुखता से विगत दिन उठाया भी था. उन्होंने अधिकारियों से सवाल किया कि जब क्वालिटी ट्रीटमेंट प्लांट लगाए गए हैं, तो पेयजल की गुणवत्ता की नियमित जांच क्यों नहीं कराई जा रही है. कहा कि यदि प्लांट का उद्देश्य पानी को शुद्ध करना है, तो उसकी गुणवत्ता जांच और संचालन विभागीय जिम्मेदारी है, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. बताया कि अपने स्तर से जब पेयजल की जांच कराई गई, तो पानी पीने योग्य पाया गया. बावजूद यदि विभाग द्वारा क्वालिटी ट्रीटमेंट प्लांट लगाए गए हैं, तो उनका उपयोग क्यों नहीं कराया जा रहा है, यह समझ से परे है. सवाल उठाया कि यदि पानी पहले से ही पीने योग्य है, तो फिर क्वालिटी ट्रीटमेंट प्लांट पर सरकार द्वारा लाखों रुपये खर्च करने की आवश्यकता ही क्यों पड़ी. सरकारी धन के दुरुपयोग से जोड़ते हुए कहा कि या तो पेयजल की गुणवत्ता में कमी है, जिस कारण ट्रीटमेंट प्लांट का नियमित संचालन जरूरी है, या फिर पानी पहले से शुद्ध है, तो प्लांट लगाना ही गलत निर्णय साबित होता है. उन्होंने अधिकारियों से इस मामले में अविलंब जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है