bhagalpur news. सुलतानगंज-कटोरिया रेल परियोजना सहित कई ट्रेनों के ठहराव की मांग

बांका लोकसभा क्षेत्र के सांसद गिरधारी यादव ने रेल मंत्री को पत्र भेजकर अपने संसदीय क्षेत्र से जुड़ी रेल संबंधी 18 महत्वपूर्ण मांगों को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया है

By ATUL KUMAR | December 28, 2025 1:17 AM

बांका लोकसभा क्षेत्र के सांसद गिरधारी यादव ने रेल मंत्री को पत्र भेजकर अपने संसदीय क्षेत्र से जुड़ी रेल संबंधी 18 महत्वपूर्ण मांगों को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया है. सांसद प्रतिनिधि पवन केसान ने बताया कि मांग पत्र में लंबे समय से लंबित परियोजनाओं और यात्रियों की सुविधाओं से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है. मांग पत्र में सबसे प्रमुख रूप से सुलतानगंज-कटोरिया-सुलतानगंज-बांका रेल परियोजना का कार्य अविलंब शुरू करने की मांग की गई है. सुलतानगंज स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, गया-कामाख्या एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की गई है. अमृत भारत स्टेशन योजना के द्वितीय चरण में सुलतानगंज स्टेशन पर दूसरे एंट्री गेट का निर्माण, स्टेशन के पूर्वी छोर स्थित फुटओवर ब्रिज का विस्तार पार्किंग एरिया तक करने तथा पूर्वी छोर पर लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग शामिल है. इसके अलावा अकबरनगर स्टेशन पर बांका-राजेंद्र नगर और भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस के ठहराव, अकबरनगर और धोनी स्टेशन पर पीआरएस काउंटर खोलने, सुबह समय में देवघर से बांका होते हुए भागलपुर तक नई ट्रेन के परिचालन की मांग की गई है. एलएचबी कोच के साथ जमालपुर-देवघर और कवि गुरु एक्सप्रेस के संचालन का प्रस्ताव भी रखा गया है. मांग पत्र में अकबरनगर-शाहकुंड स्टेट हाईवे पर स्थित अकबरनगर रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण तथा जमालपुर-महेशखूंट डीएमयू ट्रेन का विस्तार सुलतानगंज तक किए जाने की मांग भी प्रमुखता से शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है