bhagalpur news. सुलतानगंज में जदयू प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा का शनिवार को सुलतानगंज के कृष्णगढ़ चौक पर स्वागत किया गया
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा का शनिवार को सुलतानगंज के कृष्णगढ़ चौक पर स्वागत किया गया. सुलतानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मौजूद जदयू कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया. बताया गया कि प्रदेश अध्यक्ष बेलहर विधायक मनोज यादव की मां के श्राद्धकर्म में शामिल होकर पटना लौट रहे थे. कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. उमेश सिंह कुशवाहा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी की ताकत उसकी जमीनी कार्यकर्ता शक्ति है. कहा कि पार्टी सदैव सामाजिक न्याय, विकास और सुशासन के सिद्धांतों पर चलती रही. आने वाले समय में भी बिहार की जनता के हित में कार्य करती रहेगी. कार्यकारी जिलाध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का मार्गदर्शन पार्टी के लिए प्रेरणास्रोत है. स्वागत समारोह में सांसद अजय मंडल, पूर्व राज्य सभा सदस्य कहकशां परवीन, जदयू जिला कार्यकारी अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, सुड्डू साईं, शैलेन्द्र तोमर, संजय साह, पप्पू मंडल, शेखर पांडे, धनंजय मंडल, महादेव मंडल, रामाशीष सिंह, सोनी कुमारी, राकेश ओझा, शालिनी साह, राजीव सिन्हा, सदानंद कुमार, विनय कुमार, बांका सांसद प्रतिनिधि पवन केसरी, प्रेम प्रभात सिंहा, रूबी देवी, रीना देवी, मनीष कुमार, महेश दास, मो मोहसिन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
