bhagalpur news. किंग्स इलेवन को हराकर हेलो फ्रेंड्स सेमीफाइनल में पहुंची
एकाचारी क्रिकेट लीग का पहला मुकाबला हेलो फ्रेंड्स मुंगेर और किंग्स इलेवन राजमहल के बीच खेला गया
By ATUL KUMAR |
December 28, 2025 1:15 AM
...
एकाचारी क्रिकेट लीग का पहला मुकाबला हेलो फ्रेंड्स मुंगेर और किंग्स इलेवन राजमहल के बीच खेला गया. निर्धारित 15 ओवर में हेलो फ्रेंड्स मुंगेर की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए. जवाब में खेलने उतरी किंग्स इलेवन की टीम महज 104 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इस प्रकार हेलो फ्रेंड्स मुंगेर की टीम 111 रनों से विजयी हुई. राजमहल टीम के मिराज हेलीकॉप्टर को मैन ऑफ द मैच का खिताब प्रदान किया गया. मैच के उद्घोषक कृष्णा सिंह, अमित चौबे, मुन्ना मुख्तार, अंपायर अजय कुमार, नवनीत और रतन मंडल, स्कोरर की भूमिका जिशान खान और रितिक कुमार सिंह ने निभाया. जबकि दूसरा मुकाबला हेलो फ्रेंड्स और गायत्री इंटरप्राइजेज के बीच खेला गया. गायत्री इंटरप्राइजेज की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 120 रन बनाए. जवाब में हेलो फ्रेंड्स की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना कर मैच को जीत लिया. इसके हेलो फ्रेंड्स सेमीफाइनल में पहुंच गयी. मैच का मैन ऑफ द मैच अरशद जमाली को प्रदान किया गया. मैच का आयोजन अंजनी सिंह और उनकी टीम ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है