bhagalpur news. पृथ्वी को बचाने के लिए पौधे लगाने की जरूरत

पृथ्वी दिवस पर कॉलेजों में संगोष्ठी, जागरूकता कार्यक्रम व पौधरोपण किया गया

By ATUL KUMAR | April 23, 2025 1:37 AM

भागलपुर पृथ्वी दिवस पर कॉलेजों में संगोष्ठी, जागरूकता कार्यक्रम व पौधरोपण किया गया. एसएम कॉलेज में मंगलवार को पौधारोपण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एनएसएस की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि पृथ्वी को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की जरूरत है. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ हिमांशु शेखर ने बताया कि वैश्विक तापमान के वृद्धि होने से नुकसान हो रहा है. डॉ पृथा बसु एवं डॉ प्रेमलता ने भी बच्चों को पर्यावरण के संरक्षण के लिए जागरूकता का संदेश दिया. इस अवसर पर डॉ अंजु, प्रिया, कीर्ति झा, दिव्या, निकिता, शिवांगी, जाह्नवी, स्नेहा, साक्षी आदि मौजूद थे.

टीएनबी कॉलेज में पौधरोपण

टीएनबी कॉलेज में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान नीम, पीपल, बरगद, अमरूद व औषधीय पौधे कॉलेज परिसर में लगाये गये. मौके के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण, वायु प्रदूषण में कमी, समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है. कार्यक्रम का आयोजन भूगोल विभाग व एनएसएस इकाई की तरफ से किया गया था. इस अवसर पर डॉ जैनेंद्र कुमार, डॉ कुमार विमल, डॉ मुकुल आनंद, डॉ राधा कुमारी, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ अजीत कुमार, डॉ कुमार कार्तिक, डॉ मनोज कुमार, डॉ गरिमा त्रिपाठी, पीटीआइ उमेश पासवान आदि मौजूद थे.

———-

स्वयंसेवकों ने मनाया पोषण पखवाड़ा –

मारवाड़ी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर कॉलेज कैंपस में साफ-सफाई अभियान चलाया गया. राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा लगाये गये पौधे की सिंचाई की गयी. इसके बाद प्रभात फेरी करते हुए गोद लिए हुए गांव दलित टोला व इंदिरा कॉलोनी साहेबगंज तक गये. कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विजय कुमार के नेतृत्व में मनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है