bhagalpur news. प्रावि सच्चिदानंद नगर में लंच बॉक्स धोती बच्चियों का वीडियो वायरल

शहरी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सच्चिदानंद नगर तिलकामांझी का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया में वायरल है

By ATUL KUMAR | April 23, 2025 1:38 AM

भागलपुर. शहरी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सच्चिदानंद नगर तिलकामांझी का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया में वायरल है. वीडियो में विद्यालय की दो बच्चियां लंच बॉक्स धो रही थी. वीडियो वायरल होने के बाद जब बच्चियों के अभिभावकों को मामले की जानकारी मिली, तो उन्होंने आपत्ति व्यक्त करते हुए मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की है. अभिभावकों ने कहा कि बच्चियां छोटी हैं, हमलोग उनसे घर में कोई काम नहीं करवाते हैं, ऐसी स्थिति में शिक्षकों द्वारा लंच बॉक्स धुलवाना दुस्साहसिक कृत्य है. ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई होनी चाहिए. वीडियो में तीन से चार की संख्या में लंच बॉक्स दिखाई दे रहा है. ऐसा लग रहा है कि विद्यालय के सभी शिक्षकों ने खाना खाकर बच्चियों को धोने दे दिया. हालांकि, प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इधर, जिला शिक्षा कार्यालय के कई पदाधिकारियों के संज्ञान में भी उक्त वीडिया आया है. मामले में एचएम से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा. इधर, प्रधानाध्यापक अनीता कुमारी ने लंच बॉक्स धुलवाने की बात को स्वीकार किया है. कहा कि रसोइया छुट्टी पर है, इस कारण बच्चियों को धोने बोला गया. आगे से इस तरह की बात न हो, ध्यान रखा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है