Bhagalpur News: श्रीरामपुर में दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन

महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर पंचायत अकबरनगर के आजाद क्रीड़ा मैदान श्रीरामपुर में दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 11:10 PM

– बिहार, यूपी के पहलवानों ने आजमाया अपना दाव

प्रतिनिधि,अकबरनगर

महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर पंचायत अकबरनगर के आजाद क्रीड़ा मैदान श्रीरामपुर में दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया. प्रतियोगिता में बिहार, यूपी सहित आसपास के पहलवानों ने अपना-अपना दाव आजमाया. दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजीत कुमार, प्रकाश पहलवान, भगवान पहलवान, लड्डू पहलवान, अमित कुमार आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इसके बाद आसपास के विभिन्न क्षेत्रों सहित अन्य राज्यों से आए पहलवानों ने अपना अपना दाव आजमा कर अखाड़ा अपने नाम किया. दो दिवसीय अखाड़ा के पहले दिन शनिवार को श्रीरामपुर के टीपू पहलवान, उत्तर प्रदेश से आए पवन पहलवान, बौसकी पहलवान, दीवाना पहलवान, रितेश पहलवान आदि ने अपना अपना दांव आजमा कर अखाड़ा अपने नाम किया.

आज होगा अखाड़ा का फाइनल मुकाबला

अखाड़ा का फाइनल मुकाबला रविवार होगा. विजेता पहलवान को आयोजन समिति द्वारा मेडल एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. अखाड़ा देखने के लिए आसपास के इलाकों से काफी संख्या में लोग जुटे थे. पहलवान का दंगल प्रतियोगिता देखकर लोग काफी उत्साहित हुए.वही सुलतानगंज के कसमाबाद गांव मे दुधैला पंचायत के मुखिया अरविंद मंडल,समाजसेवी रवि सुमन के नेतृत्व मे दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमे मिरहटी के पहलवान मनीष यादव विजेता बनें.उसको आयोजन समिति के ओर से दस हजार नगद ईनाम दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है