bhagalpur news.छात्रा से मोबाइल छिनतई मामले में दो गिरफ्तार, मोबाइल बरामद

कोयला घाट के पास सड़क पर बाइक सवार बदमाशों ने छात्रा ज्योति कुमारी से मोबाइल छिनतई की घटना हुई थी. मामले में मंगलवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

By ATUL KUMAR | May 14, 2025 1:35 AM

भागलपुर – कोयला घाट के पास सड़क पर बाइक सवार बदमाशों ने छात्रा ज्योति कुमारी से मोबाइल छिनतई की घटना हुई थी. मामले में मंगलवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने छात्रा की मोबाइल को भी बरामद कर लिया है. मालूम हो कि सोमवार को छात्रा मनाली चौक स्थित अपने हॉस्टल जा रही थी, इसी दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल झपट लिया था. घटना के वक्त छात्रा ने बदमाशों के बाइक का नंबर देख लिया था. घटना के बाद छात्रा पुलिस के पास पहुंची और मामले की जानकारी दी. वाहन नंबर के आधार पर छानबीन में जुटी पुलिस ने दाेनों को पकड़ लिया. दोनों लड़कों को पुलिस ने जब हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया. इसी दौरान पुलिस ने मोबाइल बरामद कर लिया. दोनों आरोपियों की पहचान छात्रा से भी करायी गयी है. हाल फिलहाल में मोबाइल चोरी और छिनतई की घटना के मामले में भी जोगसर पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है