Bhagalpur news सच्चा धर्म वही जो आत्मा को परमात्मा से जोड़ता है : स्वामी भागीरथ दास

गोनरचक में संतमत सत्संग में हजारों श्रद्धालु हुए शामिल हुए.

By JITENDRA TOMAR | April 12, 2025 11:43 PM

नवगछिया प्रखंड के गोनरचक में संतमत सत्संग में हजारों श्रद्धालु हुए शामिल हुए. कार्यक्रम के प्रथम सत्र में महर्षि मेंहीं आश्रम कुप्पाघाट से पूज्यपाद गुरुसेवी स्वामी भागीरथ दास महाराज, पूज्यपाद स्वामी छोटेलाल दास महाराज एवं अन्य साधु महात्माओं का पदार्पण हुआ. विद्वान संत पूज्यपाद गुरुसेवी स्वामी भागीरथ दास जी महाराज ने प्रवचन में कहा कि सच्चा धर्म वही है जो आत्मा को परमात्मा से जोड़ता है. सत्संग मनुष्य को सत्य की ओर ले जाता है. उनके प्रवचन से श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये. द्वितीय सत्र में जनप्रतिनिधियों में प्रमुख एमएलसी प्रत्याशी गुलशन मंडल, मनकेश्वर सिंह, नप नवगछिया प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, बौसकी मंडल, प्रदीप यादव व सुनील सिंह उपस्थित थे. प्रमुख पन्नालाल सिंह, दीनानाथ भगत, राजेंद्र मंडल, रामखेलावन मंडल, योगेंद्र मंडल, मनीष कुमार, श्याम देव शाह, आतिश भगत ,डॉ अवधेश मंडल, वरुण कुमार, डॉ प्रभु मंडल, डॉ विलक्षण मंडल, धर्मेंद्र कुमार, प्रभाकर सिंह निषाद व नया टोला खगड़ा व बोरवा, गोनरचक समस्त ग्रामवासी ने पूज्य बाबा को माल्यार्पण किया. कार्यक्रम के अंतिम भजन-कीर्तन और ध्यान साधना का आयोजन किया गया. इसके बाद समस्त सत्संगी प्रेमियों ने प्रसाद ग्रहण किया. आयोजन के अंत में प्रसाद वितरण किया गया और सभी श्रद्धालुओं ने संतमत के सिद्धांतों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है