bhagalpur news.खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत मशाल गौरव यात्रा पहुंचा टीएमबीयू

भागलपुर की मेजबानी में मई में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत तीरंदाजी व बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी

By ATUL KUMAR | April 23, 2025 1:44 AM

भागलपुर भागलपुर की मेजबानी में मई में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत तीरंदाजी व बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसी कड़ी में टॉर्च टूर कार्यक्रम के तहत मशाल गौरव यात्रा भागलपुर भ्रमण के दौरान मंगलवार को टीएमबीयू स्थित मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम पहुंचा. मौके पर विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने मशाल गौरव यात्रा का स्वागत किया. बड़ी संख्या में खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं, शिक्षक व अधिकारी मौजूद थे. इस अवसर पर खेलो इंडिया से जुड़ा वीडियो भी दिखाया गया. खिलाड़ियों ने बारी-बारी से मशाल के साथ फोटो सेशन कराया. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि यात्रा कहलगांव होते हुए वापस भागलपुर पहुंचेगी.

मौके पर कुलपति ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार खेल की दिशा में ऐतिहासिक काम कर रही है. इसे लेकर कई योजना भी चलायी जा रही है. भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत दो खेल का आयोजन होना गर्व और खुशी की बात है. इससे खिलाड़ियों को नयी चीजों को सीखने का मौका मिलेगा. वीसी ने कहा कि विवि कैंपस में बने खेलो इंडिया योजना के तहत बने स्टेडियम में आने वाले दिनों में बिहार स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित करायी जायेगी. मौके पर विवि खेल सचिव डॉ संजय कुमार जायसवाल, एनएसएस समन्वयक डॉ राहुल कुमार, एमबीए निदेशक डॉ निर्मला कुमारी, डॉ मणिकांता, डॉ रविशंकर कुमार चौधरी, डॉ एसी घोष आदि मौजूद थे. साथ ही बड़ी संख्या में एथलीट आदि माैजूद थे. मशाल गौरव यात्रा का नेतृत्व कृष्णा कुमार कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है