bhagalpur news. टीएमबीयू में पीजी सेमेस्टर तीन की परीक्षा 27 से
टीएमबीयू में पीजी सत्र 2024-26 सेमेस्टर तीन की परीक्षा 27 व सत्र 2025-27 सेमेस्टर वन की परीक्षा 28 जनवरी से शुरू होगी
By ATUL KUMAR |
टीएमबीयू में पीजी सत्र 2024-26 सेमेस्टर तीन की परीक्षा 27 व सत्र 2025-27 सेमेस्टर वन की परीक्षा 28 जनवरी से शुरू होगी. इसे लेकर तैयारी अंतिम चरणों में है. सभी केंद्रों पर कॉपी व प्रश्न पत्र भेजा गया है. दूसरी तरफ दोनों सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के बीच एडमिट कार्ड का वितरण किया जा रहा है. अवकाश में भी कुछ विभाग ने विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड उपलब्ध कराया गया है.
परीक्षा नियंत्रक प्रो विनोद कुमार ओझा ने कहा कि पीजी परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा से संबंधित सामग्री सभी परीक्षा केंद्रों को उपलब्ध करा दिया गया है. सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षा नियम के तहत ही परीक्षा संचालित करने के लिए कहा गया है. इसके बाद भी कोई गड़बड़ी मिलती है. संबंधित केंद्राधीक्षक की जिम्मेवारी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है