bhagalpur news. छेड़खानी मामले में त्वरित कार्रवाई, चार घंटे में आरोपी गिरफ्तार

बबरगंज थाना क्षेत्र में एक युवती को लगातार परेशान के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

बबरगंज थाना क्षेत्र में एक युवती को लगातार परेशान के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार शनिवार को बबरगंज थाना को एक लिखित आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें बताया गया कि एक युवती को बीते कई दिनों से राह चलते एक व्यक्ति द्वारा परेशान किया जा रहा है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह जब भी घर से बाहर निकलती थी, तो उक्त आरोपित पहले से ताक लगाए रहता था और छेड़खानी शुरू कर देता था. कई बार मना करने के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी अपने अभिभावकों को दी, जिसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी शबनम उर्फ साजन उर्फ सावन, पिता स्वर्गीय गणेश यादव, साकिन अलीगंज गंगटी, थाना बबरगंज, जिला भागलपुर को विधिवत गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ATUL KUMAR

ATUL KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >