नवगछिया ढोलबज्जा रंगदारी मामले का मुख्य आरोपित छोटूवा यादव गैंग सक्रिय सदस्य राहुल यादव की निशानदेही पर पुलिस ने हथियार बरामद की है. बरामद हथियार में एक कट्टा, एक पिस्तौल, 10 गोली, चार खोखा बरामद किया. इस संबंध में अलग से आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. राहुल यादव पर हत्या, लूट, डकैती 14 संगीन मामले दर्ज हैं. हथियार की बरामदगी राहुल के गांव लतरां से की गयी है. नवगछिया के पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि छापेमारी में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत किया जायेगा. पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार बताया कि पुलिस जिला के टॉप-10 की सूची में शामिल एवं पचास हजार रुपये का ईनामी, छोटू यादव के गिरोह के सक्रिय कुख्यात राहुल यादव को नागालैंड से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपित राहुल यादव को जेल भेज दिया था. पुन: दूसरे दिन पुलिस ने रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की. पूछताछ में राहुल यादव ने ढोलबज्जा में व्यवसायी से रंगदारी मांगने की बात को स्वीकार किया. 28 सितंबर को नवगछिया नगर परिषद के उपाध्यक्ष अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांग करने की बात तथा नवगछिया उपकारा में सीसीटीवी का मैंटनेंस का काम करने वाले मीराचक निवासी जयदेव कुमार पंडित से भी अपहरण कर रंगदारी मांगने की बात को स्वीकार की है. इसके अलावा भी पुलिस अन्य व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले की जांच कर रही है. एसपी ने यह भी बताया कि 15 जनवरी को ढोलबज्जा थाना को सूचना प्राप्त हुई थी कि दो अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा ढोलबज्जा बाजार के दुकानदारों से रंगदारी की मांग की जा रही है. इस संबंध में ढोलबज्जा थाना में प्राथमिकी दर्ज है. कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, नवगछिया द्वारा तत्काल एसआईटी का गठन किया गया. जिसमें थानाध्यक्ष नवगछिया रवि शंकर प्रसाद सिंह, गोपलपुर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार, रंगरा थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार, ढोलबज्जा थानाध्यक्ष व डीआईयू की टीम को शामिल किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
