शाहकुंड उवि अंबा के मैदान में सरस्वती पूजा पर कुश्ती प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में घंटों जोर आजमाइश के बाद हरियाणा के सोनू पहलवान और झारखंड के राजन पहलवान संयुक्त रूप से विजेता बने. इससे पूर्व राजन पहलवान ने गोरखपुर के प्रमोद को पटखनी दे फाइनल में प्रवेश किया. सोनू ने दिल्ली के अनुज को पटखनी दे फाइनल में प्रवेश किया. अन्य मुकाबले में दिल्ली के सतपाल ने हरियाणा के मोहित को हराया. बनारस के रंगराज ने गोरखपुर के करन को और मोहित ने गोरखपुर के प्रमोद को पराजित किया. जूनियर वर्ग में चीलकौर के बीरु पहलवान ने बारी-बारी से नौ पहलवानों को पराजित कर परचम लहराया. रेफरी सुनील सिंह व गौरव सिंह रहे. मौके पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव, मुखिया राकेश कुमार सहित ग्रामीण मौजूद थे.
घोघा में तीन दिवसीय दंगल में पहले दिन कारेलाल पहलवान बने विजेता
सरस्वती पूजा पर घोघा बाजार में तीन दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार से हो गया. दंगल में देश के विभिन्न हिस्से से आये 26 जोड़ी नामचीन पहलवानों ने अपने दांव-पेंच का प्रदर्शन किया. पहले दिन की प्रतियोगिता में कारेलाल पहलवान ने शानदार प्रदर्शन कर कई पहलवानों को चित्त कर विजेता का खिताब अपने नाम किया.उद्घाटन दिवस पर दर्शकों की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम रही . रविवार और सोमवार को 25 से 30 हजार दर्शकों के जुटने की संभावना है.प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में पंकज दुबे, शत्रुघन यादव, भोला यादव और सुरेश दुबे शामिल रहे.उद्घोषणा की जिम्मेदारी अजीत यादव, राकेश चौधरी,बबलू यादव, अखाड़ा व मेला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ब्रह्मेंद्र नारायण द्विवेदी, संजय यादव, बब्लू यादव, प्रताप यादव जुगनी चौधरी सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि दंगल का अंतिम व निर्णायक मुकाबला सोमवार को होगा.प्रशिक्षु आईएएस ने कंबल बांटा
शाहकुंड प्रखंड कार्यालय में प्रशिक्षु आईएएस जतिन कुमार ने वयोवृद्ध व निसहाय महिला में कंबल का वितरण किया. मौके पर प्रधान लिपिक सहित अन्य मौजूद थे. प्रशिक्षु आईएएस ने जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सुन संबंधित विभाग को निदान के लिए भेजा. शाहकुंड मुख्य बाजार में प्रशिक्षु आईएएस ने सीएससी सेंटर का निरीक्षण किया और खामियां मिलने पर सुधार का सख्त निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
