हाईकोर्ट खंडपीठ भागलपुर में स्थापित करने की मांग को लेकर समाहरणालय परिसर भागलपुर में जारी धरना के शनिवार को 50वें दिन पूरा हो गया. मौके पर जिला विधिज्ञ संघ भागलपुर की निगरानी समिति के सदस्य अधिवक्ता मुकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि विगत डेढ़ माह से लगातार शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया जा रहा है और जब तक मांग पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा. धरना कार्यक्रम के संरक्षक श्याम सुंदर प्रसाद अधिवक्ता ने कहा कि भागलपुर सहित आसपास के जिलों के न्यायिक हितों को देखते हुए यहां हाईकोर्ट खंडपीठ की स्थापना आवश्यक है. धरना में संजीव कुमार, चंदन कुमार चौधरी, अरुण कुमार उर्फ भोला मंडल, सुनील मंडल, सलीमउर रहमान, मो सलीम, अरुणाभ शेखर, तस्लीम खान, नरेश पासवान, औकात दास सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे. इसके अलावा शिक्षाविद चंचला कुमारी, सुबोध मंडल, लविश यादव, बीबी मरियम, मो अमजद आदि ने भी धरना को समर्थन दिया. कार्यक्रम संरक्षक अशोक कुमार ठाकुर, सेवानिवृत्त अधिकारी की देखरेख में आंदोलन संचालित हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
