bhagalpur news सुबह में छाया रहा कोहरा, दोपहर में खिली रही धूप

जिले के तापमान के चढ़ने व उतरने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को शहरी इलाके में हल्की धुंध व ग्रामीण क्षेत्र में मध्यम कुहासा छाया रहा. सुबह के समय लोगों को ठंड का अहसास हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 11:55 PM

जिले के तापमान के चढ़ने व उतरने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को शहरी इलाके में हल्की धुंध व ग्रामीण क्षेत्र में मध्यम कुहासा छाया रहा. सुबह के समय लोगों को ठंड का अहसास हुआ. तड़के सुबह का तापमान दो अंक कम होकर 10 डिग्री तक पहुंच गया. इस समय हवा में नमी की मात्रा 84 फीसदी रही. वहीं धूप निकलने के बाद मौसम गर्म होने लगा. दोपहर तक अधिकतम तापमान 28 डिग्री के करीब पहुंच गया. वहीं 3.4 किमी/घंटा की धीमी गति से पछिया हवा चलती रही. जल्द ही अधिकतम तापमान 30 को पार कर जायेगा. बदलते मौसम से लोग बीमार पड़ रहे हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 19-23 फरवरी के मध्य जिले में आसमान हल्के बादल एवं मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान 26-28 डिग्री व न्यूनतम तापमान 15-16 डिग्री रहेगा. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80-85 प्रतिशत व दोपहर में 35-45 प्रतिशत रहने की संभावना है. पूर्वानुमान की अवधि में 02-07 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चल सकती है. सरसों की कटाई व झड़ाई शुरू करें किसान : बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने 23 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना को देखते किसानों को सलाह दी है. इसमें अगात सरसों की तैयार फसलों की कटाई, झड़ाई एवं सुखाने का काम करें. अगात आलू की तैयार फसल की खुदाई करें. खुदाई के 15 दिन पूर्व सिंचाई बंद कर दें. आलू बीज वाली फसल की ऊपरी लत्तर की कटाई कर दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है