bhagalpur news. एसएम कॉलेज में मकर संक्रांति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

एसएम कॉलेज में मकर संक्रांति पर मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By ATUL KUMAR | January 14, 2026 12:54 AM

एसएम कॉलेज में मकर संक्रांति पर मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्राओं ने भोजपुरी लोकगीत, भांगड़ा नृत्य एवं गजल की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी. एक छात्रा ने तेजाब कांड पर आधारित नारी उत्पीड़न एवं सशक्तिकरण पर नाट्य प्रस्तुति दी. प्राचार्य प्रो निशा झा ने कहा कि साहित्य, संगीत एवं कला के बिना जीवन नीरस होता है. पढ़ाई के अलावा छात्राओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए. इस अवसर पर युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद के जीवन की कुछ रोचक बातों को याद किया गया. संचालन साक्षी व शोमा ने किया. कार्यक्रम का आगाज दुलारी कुमारी के गणेश वंदना से हुआ. मौके पर डाॅ आशा तिवारी ओझा, डाॅ अंजू कुमारी, डाॅ अमृता प्रियवंदा, डाॅ अनुराधा प्रसाद, डाॅ मनोरमा, डाॅ मधु कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है