Bhagalpur news बाइक सवार मौजमा- गनौल के दो युवकों की मौत

सड़क हादसे में एक युवक की मौत ऑन द स्पाॅट हो गयी, जबकि दूसरे युवक की मौत गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी.

By JITENDRA TOMAR | January 14, 2026 12:54 AM

भागलपुर-खगड़िया सीमावर्ती क्षेत्र जीएन बांध गनौल स्लुईस गेट के पश्चिम कोरचक्का गांव के पास मंगलवार की रात एक बाइक सवार जख्मी दो युवकों को देख कर लोगों ने पुलिस टीम 112 को सूचित किया. एक युवक की मौत ऑन द स्पाॅट हो गयी, जबकि दूसरे युवक की मौत गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी. घटनास्थल पर मृत युवक की पहचान मौजमा गांव के सुनील चौधरी का पुत्र प्रशांत कुमार (24) व दूसरे युवक की पहचान गनौल गांव के सुनील दास का पुत्र सुमित कुमार (25) के रूप में हुई है. घटना किसी वाहन के टक्कर मारने या बाइक अनियंत्रित होने से बताया जा रहा है. सुमित के परिजनों ने मौजमा-गनौल के किसी युवक द्वारा घर से सुमित को बुला कर ले जाने की बात कही है. सुमित दो छोटे-छोटे बच्चे ओम (2) व अधर्व (6 माह)का पिता है. मां नीलम देवी, पत्नी सोनाली देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है. सुमित गांव में ही ठेला लगाकर पानी पुरी बेचता था. वह अपने परिवार का एक मात्र कमाऊं सदस्य था. प्रशांत दो भाई व एक बहनों में सबसे छोटा था. वह गांव में ही रहकर घर के कामों में हाथ बंटाता था. पसराहा पुलिस दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटी है. भवानीपुर थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि घटना पसराहा थाना क्षेत्र में घटित हुई है. मृतक भवानीपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

अलग-अलग स्थानों पर गिरने से दो घायल

अलग-अलग स्थानों पर गिरने से घायल हुए एक युवक और एक बालिका को परिजनों द्वारा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सुलतानगंज लाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया, जबकि बालिका का इलाज के बाद स्वास्थ्य में सुधार होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जानकारी के अनुसार मुंशी पट्टी निवासी अमुल कुमार (20 वर्ष) गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने उसे तुरंत रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. सिर और शरीर में गंभीर चोट की आशंका को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया. वहीं दूसरी घटना में बैकटपुर निवासी 15 वर्षीय बालिका शबनम कुमारी घर में गिरकर घायल हो गई. परिजन उसे भी रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे. चिकित्सकों ने उसका इलाज किया, जिसके बाद उसकी स्थिति में सुधार हुआ और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है