bhagalpur news. बबरगंज थाना क्षेत्र में स्कूल गयी दो बच्ची लापता, परिजनों को अनहोनी की आशंका

बबरगंज थाना क्षेत्र के वारलसीगंज और महेशपुर की दो बच्चियां रहस्यमय तरीके से लापता हो गयी है

By ATUL KUMAR | January 14, 2026 12:51 AM

बबरगंज थाना क्षेत्र के वारलसीगंज और महेशपुर की दो बच्चियां रहस्यमय तरीके से लापता हो गयी है. बताया कि दोनों आठ जनवरी को स्कूल गयी थी. परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चियों को पड़ोस की ही एक बच्ची बुलाकर ले गयी थी. जब दोपहर तीन बजे तक घर नहीं लौटी, तो एक के पिता ने मामले की सूचना थाने को दी. पीड़ित ने बताया कि उनलोगों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. दूसरी तरफ परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि एक बच्ची अपने साथ स्कूल में कार्यक्रम होने की बात कह कर कुछ कपड़े भी साथ ले गयी है. दोनों बच्चियों का परिवार अनहोनी की आशंका से डरे सहमे हैं. मामले में डीएसपी टू राकेश कुमार ने कहा कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है. पुलिस दोनों बच्चियों के सकुशल बरामदगी के लिए प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है