Bhagalpur news न्यायालय के आदेश से अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी और सख्त कार्रवाई कर दिलगौरी मुहल्ला में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया.

By JITENDRA TOMAR | January 14, 2026 1:05 AM

सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी और सख्त कार्रवाई कर दिलगौरी मुहल्ला में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया. न्यायालय के आदेश पर राजस्व अधिकारी शालिनी कुमारी के नेतृत्व में बुलडोजर चला कर सरकारी जमीन पर बने कई अवैध मकानों को ध्वस्त किया गया. करीब चार घंटे तक चली इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विधि-व्यवस्था संधारण के लिए दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अभिनव आलोक की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के निर्देश पर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी. पुलिस ने सुरक्षा घेरा बना कर लोगों को कार्रवाई स्थल के पास आने से रोके रखा. राजस्व अधिकारी ने बताया कि सरकारी भूमि पर 10 से अधिक लोगों द्वारा कई वर्षों से अवैध कब्जा किया गया था, जिससे ग्रामीण सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गयी थी. अतिक्रमण हटाने को लेकर कई बार नोटिस दिया गया था और स्वेच्छा से कब्जा हटाने का अवसर प्रदान किया गया, लेकिन बार-बार चेतावनी के बावजूद अतिक्रमणकारियों ने जमीन खाली नहीं की. जेसीबी मशीन की मदद से अवैध निर्माण को गिराया गया. सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया. कार्रवाई के दौरान दर्जनों पदाधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद थे.

चोरी की मोबाइल से 47 हजार की अवैध निकासी

पीरपैंती प्रखंड के गोकुल मथुरा निवासी अजीत कुमार ठाकुर ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी की दर्ज कराते हुए खोए हुए मोबाइल से लगभग 47 हजार रुपये अवैध निकासी का आरोप लगाया है. अजीत कुमार ठाकुर ने बताया कि दो जनवरी को सुबह 8:00 बजे भागलपुर जाने के क्रम में लोकल ट्रेन पर चढ़ते समय अज्ञात चोरों ने मोबाइल की चोरी की थी, जिसकी शिकायत पहले ही जीआरपी में कर चुके हैं. इसके बाद जब तीन जनवरी को अपना सिम चालू करवाया तो उनके एसबीआइ और पीएनबी के खाते से लगभग 47 हजार की निकासी कर दी गई थी. वहीं इसीपुर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने प्राथमिकी की दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है