Bhagalpur news पैक्स व व्यापार मंडल में धान की खरीद 20 दिनों से बंद किसान, परेशान
शाहकुंड प्रखंड के 19 पैक्स और व्यापार मंडल में बीते 20 दिनों से कैश क्रेडिट समाप्त होने से धान की खरीद बंद है.
शाहकुंड प्रखंड के 19 पैक्स और व्यापार मंडल में बीते 20 दिनों से कैश क्रेडिट समाप्त होने से धान की खरीद बंद है. धान खरीद शुरू होने के उम्मीद से किसान पैक्स और व्यापार मंडल का चक्कर काट रहे हैं. किसान व्यापार मंडल और पैक्स अध्यक्षों से धान खरीद की गुहार लगा रहे हैं और पैक्स अध्यक्ष कैश क्रेडिट समाप्त होने और लक्ष्य कम रहने की बात कह पल्ला झाड़ लेते हैं. धान खरीद की इस व्यवस्था से किसान हताश और निराश हैं. धान खरीद नहीं होने से किसानों में आक्रोश है. नाराज किसान सड़क पर उतर विरोध के लिए गोलबंद हो रहे हैं. शाहकुंड में इस वर्ष अच्छी उपज के बाद धान खरीद का लक्ष्य काफी कम प्राप्त हुआ है. धान खरीद में अक्सर व्यवधान उत्पन्न होने से छोटे किसान काफी कम कीमत पर धान को बेच रहे हैं. व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि कैश क्रेडिट उपलब्ध नहीं है. किसानों के दबाब से परेशानी है. लक्ष्य बढ़ाने की मांग अधिकारी से की गयी है. शाहकुंड के 19 पैक्स और व्यापार मंडल से 673 किसानों से 39286 क्विंटल धान की खरीद हुई है. जिला सहकारिता पदाधिकारी सतीश कुमार मिश्र ने बताया कि पैक्स से आवेदन प्राप्त होने के बाद संशोधित लक्ष्य के अनुरूप 60 फीसदी कैश क्रेडिट अविलंब उपलब्ध कराया जायेगा. धान खरीद प्राथमिकता है. ग्रामीणों ने कट्टा और बाइक सौंपा, बदमाश फरार शाहकुंड. खुलनी पंचायत के मुंजत गांव के ग्रामीणों ने शाहकुंड पुलिस को कट्टा और एक बाइक को सुपुर्द किया है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि मछली के विवाद में मुंजत गांव के सुबोध यादव की ओर से नाथनगर थाना क्षेत्र के गोलाहू गांव के भवीश यादव के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाश ग्रामीणों के दबिश पर हथियार और बाइक छोड़ फरार हो गये. प्रशिक्षु आईएएस ने छह खाद दुकान की जांच की शाहकुंड. प्रशिक्षु आईएएस जतिन कुमार शाहकुंड मुख्य बाजार में दो, पचरुखी बाजार में तीन और खुलनी गांव में उर्वरक विक्रेता की दुकान की जांच की. आईएएस ने शाहकुंड के भगवती कृषि केंद्र, अनवर ट्रेडर्स और पचरुखी के भगत कृषि केंद्र, अजय कृषि केंद्र, जगदंबा कृषि केंद्र, खुलनी गांव के कलीम फर्टिलाइजर की दुकान में उर्वरक का स्टॉक वितरण और लाइसेंस की पड़ताल की. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट जिला को भेज दी गयी. मौके पर बीडीओ राजीव रंजन सिंह, बीएओ रामयश मंडल साथ थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
