Bhagalpur news बिना लाइसेंस दवा दुकान से 88 हजार रुपये की दवा जब्त

गोराडीह मुक्तापुर में बिना लाइसेंस संचालित एक मेडिकल स्टोर पर औषधी निरीक्षक की टीम ने छापेमारी की.

By JITENDRA TOMAR | January 14, 2026 1:01 AM

गोराडीह मुक्तापुर में बिना लाइसेंस संचालित एक मेडिकल स्टोर पर औषधी निरीक्षक की टीम ने छापेमारी की. अवैध रूप से बिक्री के लिए रखी करीब 88 हजार रुपये मूल्य की दवाओं को जब्त किया गया. मुक्तापुर के सूरज कुमार बिना वैध अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) के मेडिकल स्टोर का संचालन कर रहा था. औषधी निरीक्षक अजय कुमार को शिकायत मिली थी कि उक्त स्थान पर अवैध रूप से दवाओं की बिक्री की जा रही है. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए औषधी निरीक्षक की टीम ने मंगलवार को छापेमारी की. छापेमारी में जब दवा विक्रेता से मेडिकल स्टोर संचालन से संबंधित अनुज्ञप्ति की मांग की गयी, तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. दुकान में उपलब्ध दवाओं की जांच की गयी और लाइसेंस नहीं मिलने पर जब्त कर ली गयी. जब्त दवाओं की अनुमानित कीमत लगभग 88 हजार रुपये बतायी जा रही है. औषधी निरीक्षक ने बताया कि कार्रवाई के दौरान दो दवाओं के सैंपल लिये गये हैं, जिन्हें गुणवत्ता जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस दवाओं की बिक्री करना गंभीर अपराध है और इससे आम लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. औषधी निरीक्षक ने स्पष्ट किया कि संबंधित दवा विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में अभियोजन दायर किया जायेगा. प्रशासन की कार्रवाई से अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोरों में खलबली मची है. कार्रवाई के दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में बीइओ दिनेश कुमार तथा पुलिस बल मौजूद थे.

बंटी सिंह हत्याकांड ने पुलिस ने की गिरफ्तारी

पीरपैंती प्रखंड के पशुरामपुर निवासी बंटी सिंह हत्याकांड के अप्राथमिकी अभियुक्त लाल बिहारी उर्फ लालू यादव गोविंदपुर दियारा निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भागलपुर जेल भेज दिया है. बता दें कि 11 जून को स्कॉर्पियो चालक बंटी सिंह लापता हो गया था. 13 जून 2025 को भवानीपुर घाट पर लाश मिली थी. बंटी के पिता ने मामला दर्ज करवाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है