bhagalpur news. लोहिया पुल से अलीगंज तक लगा भीषण जाम

भागलपुर में डिक्सन मोड़ के पास लगा जाम.

By KALI KINKER MISHRA | June 5, 2025 11:40 PM

– भोलानाथ पुल के पास भी लगा जाम, लोग रहे परेशान

संवाददाता, भागलपुर

भागलपुर में बुधवार को कई सड़कें जाम के जद में रही. लोहिया पुल से लेकर अलीगंज तक सड़क पर जाम की स्थिति दोपहर 12 बजे से लेकर शाम तक बनी रही. इस दौरान लोहिया पुल होते हुए अलीगंज जाना बाइक सवार के लिए भी मुश्किल था. लोग रास्ता बदल-बदल कर अपने गंतव्य की ओर रवाना होते रहे तो दूसरी तरफ जो लोग जाम में फंसे थे, उन्हें लोहिया पुलिस से अलीगंज तक का सफर तय करने में एक घंटे से भी अधिक समय लगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि जाम का कारण लोहिया पुल पर बेतरतीब परिचालन है. परिचालन और वाहनों की ओवरटेकिंग के करण जाम की स्थिति यहां पर अक्सर बन जाती है और देखते ही देखते बाल्टी कारखाना होते हुए अलीगंज तक सड़क जाम के जद में चली जाती है. गुरुवार को भोलानाथ पुल हो कर जाने वाला रास्ता भी जाम के जद में आ गया था.

मालूम हो कि इस सड़क पर आरओबी निर्माण कार्य चल रहा है, रास्ते पर प्रवेश निषेध है फिर भी बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही से इस रोड पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन चौक से ततारपुर सड़क पर भी शाम के समय में दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी. इधर तिलकामांझी कटहलबाड़ी रोड पर सुबह और शाम के समय वाहनों को रेंगते देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है