bhagalpur news.स्नातक में नामांकन के लिए अंतिम सप्ताह से शुरू हो सकती है प्रक्रिया

टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2025-29 सेमेस्टर वन में नामांकन की प्रक्रिया दीक्षांत समारोह के बाद शुरू की जायेगी

By ATUL KUMAR | April 24, 2025 12:46 AM

भागलपुर

टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2025-29 सेमेस्टर वन में नामांकन की प्रक्रिया दीक्षांत समारोह के बाद शुरू की जायेगी. इसी बीच कंप्यूटर एजेंसी तय करने व छात्राें से आवेदन लेने की तिथि घोषित करने का निर्णय कुलपति के आदेश के बाद लिया जायेगा. बता दें कि 21 अप्रैल काे पटना में हुई बैठक में शिक्षा विभाग ने टीएमबीयू सहित अन्य विश्वविद्यालयों काे नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा है.

इस बाबत टीएमबीयू के डीएसडब्ल्यू प्राे विजेंद्र कुमार ने कहा कि दीक्षांत समाराेह के बाद नामांकन संबंधित प्रक्रिया को लेकर बिंदुवार चीजों को तय कर लिया जायेगा. कहा कि इस माह के अंतिम सप्ताह या मई के पहले सप्ताह में नामांकन के लिए आवेदन मांगा जा सकता है. उल्लेखनीय है कि यूएमआइएस के तहत एजेंसी तय नहीं होने के कारण एलएलएम में भी नामांकन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. हालांकि, विवि प्रशासन ने पूर्व में दावा किया था कि अप्रैल के पहले सप्ताह में स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन लिया जायेगा. ऑनलाइन ही प्रक्रिया की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है