bhagalpur news. मेयर डॉ बसुंधरालाल ने नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री से की मुलाकात

मेयर ने नगर विकास मंत्री से की मुलाकात.

By KALI KINKER MISHRA | June 16, 2025 10:43 PM

मेयर डॉ बसुंधरालाल ने सोमवार को पटना में नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री जीवेश मिश्रा से मुलाकात की. आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय के तहत शहरी बेघर व गरीबों के लिए बहुमंजिला आवासन योजना के क्रियान्वयन के लिए ज्ञापन सौंपा. साथ ही उन्होंने भागलपुर शहर में मलिन बस्तियों के विकास, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चल रहे कार्यों के लिए आवश्यक धनराशि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने और स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज परियोजना के शीघ्र क्रियान्वयन को लेकर भी अनुरोध किया. इस दौरान भागलपुर की मलिन बस्तियों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और इन क्षेत्रों में जीवन स्तर सुधारने के लिए तत्काल वित्तीय सहायता की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत शहर में चल रही विभिन्न परियोजनाओं, जैसे कि हर घर नल का जल, पक्की गली-नालियां, शौचालय निर्माण आदि को गति देने के लिए लंबित निधियों को शीघ्र जारी करने का आग्रह किया. इसके अतिरिक्त भागलपुर में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज परियोजना के महत्व को रेखांकित किया. दरअसल मानसून के दौरान जल-जमाव की समस्या से निजात दिलाने में यह परियोजना अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस परियोजना के त्वरित क्रियान्वयन के लिए आवश्यक प्रशासनिक और वित्तीय सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया. नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार भागलपुर के शहरी विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मलिन बस्तियों के विकास के लिए धनराशि के शीघ्र आवंटन, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत लंबित कार्यों के लिए निधि जारी करने और स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज परियोजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश देने का वादा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है