bhagalpur news.नीट यूजी : भागलपुर में 14 केंद्रों पर होगी परीक्षा

भागलपुर के 14 केंद्रों पर रविवार को दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक नीट (यूजी) की परीक्षा होगी

By ATUL KUMAR | May 4, 2025 12:56 AM

भागलपुर भागलपुर के 14 केंद्रों पर रविवार को दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक नीट (यूजी) की परीक्षा होगी. इसे लेकर शनिवार को समीक्षा भवन में जिला दंडाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा सभी केंद्राधीक्षकों, स्टैटिस्टिक्स दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफ किया गया. वरीय उपसमाहर्ता मिथिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के प्रवेश का समय 11:00 से 1:30 बजे तक है. इसके बाद परीक्षा भवन में अभ्यर्थियों का प्रवेश 1.40 बजे तक होगा. परीक्षा केंद्र पर वीक्षक व केंद्राधीक्षक सुबह 9:30 बजे उपस्थित हो जायेंगे. सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी होगी, जेनरेटर, बायोमेट्रिक प्रणाली और सीसीटीवी की व्यवस्था एनटीए द्वारा किया जायेगा. जाम की वजह से नहीं छूटे परीक्षा, ध्यान रखेंगे डीएसपी यातायात डीएसपी को रविवार को यातायात सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया, ताकि किसी परीक्षार्थी की परीक्षा सड़क जाम की वजह से न छूटे. यातायात की व्यवस्था को लेकर पूर्व में भी एसओपी बनाया गया है. उसका अनुपालन होना चाहिए. सड़क पर वाहन खराब होने पर उसे हटाने के लिए क्रेन की व्यवस्था रहनी चाहिए. नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा ने कहा कि सभी को समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है. बैठक में सहायक समाहर्ता जतिन प्रसाद, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) महेश्वर प्रसाद सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, डीइओ राजकुमार शर्मा व प्राधिकृत सिटी को-ऑर्डिनेटर जया मिश्रा पांडेय सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है