bhagalpur news.अभ्यर्थी ने राजनीति विज्ञान में चयन को लेकर राजभवन से की शिकायत

टीएमबीयू में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति मामले में लगाये जा रहे आरोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, हिंदी के बाद अब राजनीति विज्ञान में चयनित हुए अतिथि शिक्षकों की गड़बड़ी के आरोप की भी शिकायत राजभवन तक पहुंच गयी है.

By ATUL KUMAR | May 5, 2025 1:17 AM

भागलपुर

टीएमबीयू में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति मामले में लगाये जा रहे आरोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, हिंदी के बाद अब राजनीति विज्ञान में चयनित हुए अतिथि शिक्षकों की गड़बड़ी के आरोप की भी शिकायत राजभवन तक पहुंच गयी है. अभ्यर्थी विकास कुमार ने मामले को लेकर राजभवन को पत्र लिखा है. आरोप लगाया है कि राजनीति विज्ञान में एससी कोटि के लिए आवेदन किया था. विज्ञापन में पांच सीट बताया गया था. इसमें एक सीट एससी कोटि की थी. एपीआई स्कोर 83 था. इस आधार पर उन्हें विवि ने साक्षात्कार के लिए बुलाया था. साक्षात्कार 15 अंकों का था. उन्हें साक्षात्कार के लिए नौ अप्रैल को बुलाया गया था, लेकिन साक्षात्कार 10 अप्रैल की रात में लिया गया. एससी कोटि का रिजल्ट शामिल नहीं किया गया. केवल चार सीटों का रिजल्ट जारी किया गया. पत्र के माध्यम से कुलाधिपति से जांच कराने व न्याय दिलाने की मांग की है. उन्होंने राजभवन की निगरानी में जांच कराने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है