bhagalpur news. पेड़ की टहनी गिरने से गन्ना जूस विक्रेता घायल, हालत गंभीर

सैंडिस कंपाउंड में एचडीएफसी बैंक के सामने शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे सड़क किनारे गन्ना जूस बेच रहे प्रमोद यादव के ठेले पर पेड़ की टहनी गिर गई. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

By ATUL KUMAR | May 10, 2025 1:56 AM

भागलपुर. सैंडिस कंपाउंड में एचडीएफसी बैंक के सामने शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे सड़क किनारे गन्ना जूस बेच रहे प्रमोद यादव के ठेले पर पेड़ की टहनी गिर गई. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रमोद यादव नवगछिया के खरीक प्रखंड स्थित राघोपुर गांव के निवासी हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है और इलाज जारी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सैंडिस कंपाउंड क्षेत्र में कई पुराने और जर्जर पेड़ हैं. पहले भी इन पेड़ों की हालत को लेकर प्रशासन को चेताया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोगों ने मांग की है कि पेड़ों की नियमित जांच कर उन्हें हटाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं नहीं हो. घटना के बाद इलाके में आक्रोश है और लोग पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है