bhagalpur news. बालू घाटों की नीलामी पर सख्त निर्देश, तीन बार टेंडर फेल होने पर रिजर्व प्राइस होगा रिवाइज

खनन अधिकारी को दिया गया निर्देश.

By KALI KINKER MISHRA | June 1, 2025 10:28 PM

खनन राजस्व के नये लक्ष्य तय होने के साथ पहले महीने का कलेक्शन रहा असंतोषजनक

वरीय संवाददाता, भागलपुर

इस साल के लिए खनन राजस्व के नये लक्ष्य तय होने के साथ ही खान व भूतत्व विभाग ने पहले महीने के कलेक्शन को असंतोषजनक करार दिया है. विभाग के निदेशक ने इस स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है और सुधार के लिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. उन्होंने अगले दो माह के भीतर निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करने को कहा है.

नीलामी में देरी पर जांच और कार्रवाई के आदेश

विभाग ने उन बालू घाटों की नीलामी न होने के कारणों की जांच करने को भी कहा है, जिनकी प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो पायी है. निदेशक ने साफ हिदायत दी है कि नीलामी प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाये. यह भी निर्देश दिया गया है कि अगर किसी घाट की नीलामी प्रक्रिया तीन बार फेल हो चुकी है, तो उसकी सुरक्षित जमा राशि यानी, रिजर्व प्राइस को रिवाइज कर दोबारा नीलामी प्रक्रिया पूरी की जाये. यह कदम राजस्व हानि को रोकने और खनन गतिविधियों को सुचारू बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है.

कार्य विभागों को बिना बाधा बालू आपूर्ति सुनिश्चित करें

इसके अतिरिक्त जिला खनिज विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे विभिन्न कार्य विभागों जैसे रेलवे, एनएचएआई, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय सहित पंचायतों को उन घाटों की सूची भेजें जिनकी नीलामी नहीं हो सकी है. उनसे अनुरोध किया गया है कि वे इन अनीलामी घाटों से बालू खनन के लिए पट्टा प्राप्त करें. दरअसल, विभिन्न एजेंसियों को बिना किसी रुकावट के और सुव्यवस्थित ढंग से बालू उपलब्ध हो सके, जिससे विकास परियोजनाओं की गति बाधित न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है