भागलपुर से गुजरात के दाहोद के लिए कल चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

भागलपुर से गुजरात के दाहोद के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला रेलवे ने लिया है. यह ट्रेन एक ट्रिप चलेगी. भागलपुर से यह ट्रेन ( 09068) एक मई को शाम 5.00 बजे प्रस्थान करेगी.

By Prabhat Khabar | April 30, 2024 12:12 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

भागलपुर से गुजरात के दाहोद के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला रेलवे ने लिया है. यह ट्रेन एक ट्रिप चलेगी. भागलपुर से यह ट्रेन ( 09068) एक मई को शाम 5.00 बजे प्रस्थान करेगी. इसके तीसरे दिन रात 2.30 बजे दाहोद पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव सुल्तानगंज और जमालपुर में दिया गया है. ट्रेन में जनरल स्लीपर क्लास की सुविधा होगी. ट्रेन नंबर 09068 भागलपुर-दाहोद समर स्पेशल की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है. इस ट्रेन से 1400 यात्री सफर कर सकेंगे. इस संबंध में मालदा रेल डिविजन ने सोमवार को नोटिफिकेशन जारी किया है. जमालपुर-किऊल खंड के बीच हाइट सब-वे बॉक्स लगाया

रेलवे लेवल क्रॉसिंग गेटों को खत्म करने के लिए मिशन मोड पर काम कर रहा है. इस कदम का उद्देश्य ट्रेन परिचालन में सुरक्षा और समय की पाबंदी में सुधार करना है. इसके मद्देनजर जमालपुर-किऊल खंड के बीच एलसी संख्या 24 के स्थान पर लिमिटेड हाइट सब-वे (एलएचएस) बॉक्स लगाने का काम सफलतापूर्वक पूरा किया है. जमालपुर-किऊल खंड के बीच एलसी नंबर 24 पर एलएचएस के निर्माण के लिए 6 घंटे के मेगा ब्लॉक की योजना बनाई गई थी. जटिल प्रक्रिया को बड़ी क्रेनों और रोड स्क्रेपर्स की मदद से एलसी-24 पर निर्धारित समय पर पूरा किया गया. मालदा डिवीजन इन प्रयासों को जारी रखने और आने वाले महीनों में और अधिक एलसी गेटों को खत्म करने की योजना बना रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version