Bhagalpur news एसडीपीओ वन ने अंतिचक थाना का किया निरीक्षण

कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन कल्याण आनंद ने रविवार को अंतिचक थाना का औचक निरीक्षण किया.

By JITENDRA TOMAR | April 21, 2025 12:05 AM

कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन कल्याण आनंद ने रविवार को अंतिचक थाना का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने थाना के अभिलेखों व लंबित मामलों की गहन समीक्षा की. उन्होंने थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार को निर्देश दिया कि सभी पेंडिंग कांडों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए तथा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को प्राथमिकता दी जाए. निरीक्षण में एसडीपीओ ने थाना भवन, पदस्थापित पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति, साफ-सफाई तथा रिकॉर्ड संधारण की स्थिति का जायजा लिया. एसडीपीओ वन दोपहर करीब 2 बजे थाना परिसर पहुंचे और लगभग तीन घंटे तक निरीक्षण कार्य में लगे रहे. उन्होंने थाना स्टाफ से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं.

गेहूं का पराली जलाने में खड़ी फसल में लगी आग, डेढ़ बीघा गेहूं का फसल जलकर राख

कहलगांव ओगरी गांव के बैरागी थान बहियार में रविवार की दोपहर गेहूं का पराली जलने के क्रम में तेज पछुआ हवा में उड़ी आग की चिंगारी से पास के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गयी. देखते-देखते जयप्रकाश महलदार के डेढ़ बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. पीड़ित ने बताया कि महेशमुंडा गांव के एक व्यक्ति के खेत में गेहूं का पराली जलाने के लिए आग लगा दी थी. आग की चिंगारी से मेरे खेत में आग लग गयी. दो दिन पूर्व वर्षा होने से तैयारी नहीं हो पायी थी. तैयार खड़ी फसल जलकर राख हो गयी, जिससे आर्थिक व मानसिक क्षति हुई है. सूचना पर अग्निशमन दस्ता की टीम पहुंची थी. तब तक पूरा खेत जलकर राख हो गया. कहलगांव शहर के गांगुली पार्क चौक के पास रेलवे ढाला के पोस्ट ऑफिस से गांगुली पार्क तक जंगल में आग लग गयी. आग लगने सूचना पर बिहार सरकार और एनटीपीसी की अग्निशमन दस्ता पहुंचकर आग पर काबू पाया. पर्यावरण प्रदूषण को लेकर पराली जलाने पर पूर्ण रूपेण प्रतिबंध है, इसके बावजूद पराली जलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है