Bhagalpur News: ट्रेन से कटे कॉलेज के सेवानिवृत्त शिक्षक अशोक झा, आत्महत्या की आशंका
नाथनगर के चंपानगर स्थित मौजी लाल झा कॉलेज के सेवानिवृत शिक्षक अशोक झा (63) की गुरुवार को ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्होंने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली. शव लेने पहुंचे उनके परिजन का कहना है कि वे कहीं जा रहे थे पता नहीं कैसे ट्रेन की चपेट में आ गये
– प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा- डेढ़ घंटे से पटरी के पास घूम रहे थे, ट्रेन आते ही आगे जाकर सो गयेफोटो
प्रतिनिधि, नाथनगर
नाथनगर के चंपानगर स्थित मौजी लाल झा कॉलेज के सेवानिवृत शिक्षक अशोक झा (63) की गुरुवार को ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्होंने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली. शव लेने पहुंचे उनके परिजन का कहना है कि वे कहीं जा रहे थे पता नहीं कैसे ट्रेन की चपेट में आ गये. इधर, घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अशोक झा करीब डेढ़ घंटे से पटरी के पास घूम रहे थे. ऐसी आशंका है कि वो ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही रेलगाड़ी सामने से आयी कि शिक्षक उसके आगे पटरी पर जाकर सो गये. ट्रेन से कट कर उनके चिथड़े हो गये. सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने साथ लेकर चले गये. परिजनों ने इसे रेल दुर्घटना बतायी है. परिजनों के मुताबिक अशोक झा का बेटा बाहर रहते हैं. शव लेने पहुंचे रिश्तेदार नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि वह ट्रेन से कहीं जा रहे थे. बहरहाल परिजन उनके शव को लेकर घर चले गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
