bhagalpur news. पुरानी पेंशन लागू करने के लिए सरकार से आरपार लड़ाई लड़ने का संकल्प

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट जिला इकाई की रविवार को संयुक्त भवन में बैठक हुई. इसमें शिक्षकों की समस्या पर विचार-विमर्श किया गया

By ATUL KUMAR | May 12, 2025 1:04 AM

भागलपुर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट जिला इकाई की रविवार को संयुक्त भवन में बैठक हुई. इसमें शिक्षकों की समस्या पर विचार-विमर्श किया गया. संगठन के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने पुरानी पेंशन लागू करने के लिए सरकार से आर पार लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया. कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक है और इसे लेकर रहेंगे. केंद्र सरकार द्वारा लागू नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त किया. साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए प्रत्येक प्रखंड का प्रखंड स्तरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाने का निर्णय लिया गया. शिक्षकों की समस्या का समाधान का पहल होगा. पुनः 18 मई को सभी प्रखंडों में प्रभारी पदाधिकारी द्वारा संबंधित प्रखंड के शिक्षकों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया गया. कहा कि 25 मई से पूरे जिले में एक साथ सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक का संचालन एवं विषय प्रवेश जिला सचिव श्याम नंदन सिंह ने किया. राज्य के महासचिव नागेंद्र प्रसाद सिंह ने भी शिक्षकों से जुड़ी समस्या को लेकर विचार प्रकट किया. मौके पर सोमेश्वर प्रसाद यादव, श्याम रविदास, सुनील कुमार, अशोक कुमार यादव, आशीष कुमार रमन, शाह आलम, योगेंद्र प्रसाद यादव, गौतम कुमार, बिहारी यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है