bhagalpur news. मेथोडोलॉजी कोर्स में नामांकन के लिए तैयार मेरिट लिस्ट के आरक्षण की होगी समीक्षा

टीएमबीयू में पैट परीक्षा 2023 पास कर चुके विद्यार्थियों का रिसर्च मेथोडोलॉजी कोर्स में नामांकन होना है

By ATUL KUMAR | April 21, 2025 1:10 AM

भागलपुर

टीएमबीयू में पैट परीक्षा 2023 पास कर चुके विद्यार्थियों का रिसर्च मेथोडोलॉजी कोर्स में नामांकन होना है. इसे लेकर पीजी विभागों द्वारा रिसर्च मेथोडोलॉजी कोर्स में नामांकन के लिए तैयार मेरिट लिस्ट के आरक्षण रोस्टर की समीक्षा की जायेगी. इसे लेकर कुलपति प्रो जवाहर लाल ने तीन सदस्यीय कमेटी बनायी है. रविवार को रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने अधिसूचना जारी की है. कमेटी में डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार संयोजक है. इसके अलावा साइंस डीन प्रो जगधर मंडल व सोशल साइंस डीन डॉ सीपी सिंह सदस्य होंगे. कुलपति ने कमेटी से 22 अप्रैल की शाम चार बजे तक रिपोर्ट देने के लिए कहा है. जनरल सेक्शन एके सहायक अतहर आलम कमेटी को सहयोग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है