Bhagalpur news अम्मापाली हाल्ट के नजदीक लिमिट हाइट सब-वे की संभावना बढ़ी
अम्मापाली हाल्ट के नजदीक पैदल पथ अंडरपास की जगह अब लिमिट हाइट सब-वे बनने की आशा जगी है.
पूर्व रेलवे मालदा मंडल अंतर्गत पीरपैंती और मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन के बीच अम्मापाली हाल्ट के नजदीक पैदल पथ अंडरपास की जगह अब लिमिट हाइट सब-वे बनने की आशा जगी है. रेल मंत्री ने सांसद अजय मंडल को पत्र भेज कर जानकारी दी है. रेल दोहरीकरण के बाद मालदा मंडल ने अम्मापाली हाल्ट के समीप रेलवे क्रॉसिंग पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क पर खूंटा गाड़ रास्ता अवरुद्ध कर दिया था. ग्रामीणों और कीर्तनियां मुखिया ने मालदा मंडल से लगातार पत्राचार किया. अम्मापाली हाल्ट पर आठ फीट चौड़ा पैदल पथ अंडर पास की मापी शुरू की गयी. ग्रामीणों को जब जानकारी मिली कि उन्हें लिमिट हाइट सब-वे न देकर केवल आठ फीट चौड़ा पैदल पथ अंडरपास दिया जा रहा है. मापी करने आये मालदा मंडल के रेल अधिकारियों के समक्ष बिहार प्रदेश मुखिया संघ के वरीय उपाध्यक्ष सह भागलपुर सांसद प्रतिनिधि झुंपा सिंह के नेतृत्व में विरोध दर्ज कराया. झुंपा सिंह के नेतृत्व में डीआरएम मालदा को पत्र लिख कर करीब 30 फीट चौड़े अंडर पास सब-वे के निर्माण की मांग की.सांसद अजय मंडल, रेल मंत्रालय एवं संबंधित विभागों को पत्र लिखा. सांसद ने इस मामले को गंभीरता से लिया और एक फरवरी को भागलपुर पधारे मुख्यमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी पत्र लिख कर इस संबंध में जनहित में फैसला लेने की मांग की. 18 फरवरी को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद को पत्र भेजकर अम्मापाली हाल्ट पर छह मीटर चौड़ी (30 फीट) रेल अंडर पास सब-वे निर्माण का दिशा निर्देश देने की जानकारी दी.
गोलीकांड का आरोपित गिरफ्तार
नवगछिया पुलिस ने गोलीकांड के आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित नवगछिया थाना के तेतरी का गोलू राय है. 28 अगस्त की रात में तेतरी स्थित संजय पौद्दार के घर पर गोलीबारी की थी. नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. कांड अनुसंधान के क्रम में कांड में संलिप्त दो आरोपित को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. कांड में फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी की जा रही थी. इसी क्रम में कांड के नामजद आरोपित गोलू राय को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
